Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
यदि किसी का नाम 'T' से शुरू होता हैं तो उसकी राशि क्या होगी
आज हम इस विषय पर बात करेंगे कि यदि किसी का नाम अंग्रेजी के अक्षर 't'से शुरू होगा तो उसकी राशि क्या होगी यानि नाम के आधार पर क्या राशि बनेगी
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हिन्दी में 't' अक्षर को 'ट ' और 'त 'के रूप में बोला जाता है इसलिए सबसे पहले ये जानना बहुत जरुरी हैं कि आपका लड़की का नाम 'ट ' से शुरू हो रहा हैं या फिर 'त ' से इसलिए पहले हिन्दी अक्षर से जांचे
यदि हिन्दी भाषा के अक्षर 'ट ' से शुरू हो तो क्या राशि होगी
आपका नाम यदि 't' से शुरू होता हैं जैसे टीना, ट्विंकल,टाइगर, टीटू आदि हैं आपकी राशि सिंह होगी ओर नक्षत्र होगा पूर्वाफाल्गुनी
Photo by Katie E:
आपको इसी के आधार पर अपना राशिफल, नक्षत्रफल देखना चाहिए यदि आपको अपनी चंद्र राशी के बारे में जानकारी नहीहैं तो नाम के आधार पर आप अपना राशिफल सुन या पढ़ सकतेहैं और इसी के आधार पर उपाय भी अपना सकते हैं
यदि आपको अपनी जनम राशि का ज्ञान नहीं हैं या आप नाम के आधार पर किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो उपरोक्त जातक के अंदर इस राशि कि विशेषताएं मौजूद होंगी
यदि किसी लड़की का नाम 'त 'से शुरू हो तो क्या राशि होगी
अब बात करते हैं उनकी जिनका नाम 'त ' से शुरू होता हैं तो उनकी राशि और नक्षत्र क्या होगा जिस जातक या जातिका का नाम हिन्दी के अक्षर 'त ' से शुरू होता हैं जैसे तृप्ति, तृषा, तरुणा, तेजिंदर, तेजप्रताप, तरुण आदि तो आपकी तुला राशी होगी और नक्षत्र होगा विशाखा
Photo by Nripen kumar Roy:
यदि आपको अपनी जनम राशि का ज्ञान नहीं हैं या आप नाम के आधार पर किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो उपरोक्त जातक के अंदर इस राशि कि विशेषताएं मौजूद होंगी
इस जानकारी के आधार पर आप अपना राशिफल, वर्षफल या नक्षत्रफल देख सकते है और उपाय भी अपना सकते हैं
कैसा होगा जातक का स्वभाव यदि उसका नाम 't', 'ट' 'से शुरू होगा
जातक सिंह राशि का होगा वह काफी निडर होगा उसमे नेत्र्तव क्षमता होगी सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता हैं और इस राशि के जातक में सूर्य की भांति चमकने कि इच्छा होती हैं
ये जातक काफी क्रिएटिव होते हैं काफी आकर्षक भी होते है
ये जातक काफी गुणवान होते हैं और दुसरो की मदद करने वाले होते हैं अक्सर इनकी मित्र मण्डली इनके गुणों का फायदा उठाती हैं और अपना काम निकलवाती हैं
सिंह राशि की जातिकाऐ काफी स्टाइलिश होती हैं और उन्हें सजने सवरने जा खूब शौक होता हैं ये हमेशा स्टाइलिश ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं ये जातक /जातिका क्रमशः राजा/रानी की तरह जीवन जीना पसंद करते हैं
सिंह राशि के जातक जातिका सब पर अपना रॉब जमा कर रखते हैं और काफी गुस्से वाले भी होते हैं इन्हे अपना दब दबा बना कर रखना पसंद होता हैं ये केवल प्यार से काबू आते हैं
इन्हे वृश्चिक राशि के लोगो से दुरी रखनी चाहिए क्युकी सिर्फ वृश्चिक राशि ऐसी हैं जो इन्हे डाउन कर सकती हैं
उपाय
जीवन को सुखमय बनाने के लिए ये निम्नलिखित उपाय अपना सकते हैं
1) सूर्य देव की पूजा उपासना करें. उन्हें रोज़ सुबह नहा धो कर जल अर्पित करें
2) आदित्य हृदय स्त्रोत का तीन बार पाठ करें
3) सूर्य नमस्कार सीख कर भी कर सकते हैं
4) गायत्री मंत्र या सूर्य मंत्र का जप करें
कैसा होगा जातक यदि उसका नाम 't', 'त ' से शुरू होगा
अब बात करेंगे उनकी जिनका नाम 'त ' अक्षर से शुरू होता हैं
जिनका नाम भी 'त ' शुरू होगा उनकी राशि तुला होगी और राशि स्वामी होगा शुक्र ग्रह
ये जातक काफी आकर्षक और सूुदर होते हैं कला संगीत में रूचि रखते हैं और काफी रोमांटिक होते हैं मीडिया और फिल्म जगत में भी हो सकते हैं संगीत से इन्हे काफी लगाव होता हैं
ऐश्वर्या पूर्ण जीवन जीना उन्हें बहुत पसंद होता है और ये काफी आरामपसंद होते हैं सजना सवर्ण इन्हे बहुत ही ज्यादा पसंद होता हैं फिर चाहे वो इस राशि के पुरुष हो या स्त्री
इन्हे शॉपिंग करना खूब भाता हैं जो भी इन्हे पसंद आ जाये उसे खरीद लेते हैं फिर चाहे वास्तु का मूल्य अधिक भी हो इन्हे फर्क नहीं पड़ता इन्हे रोमांटिक मूवी देखना या रोमान्टिक उपन्यास पढ़ना पसंद होता है
यदि कुंडली में शुक्र खराब फल दें रहा होगा तो इनके कई प्रेम प्रसंग भी हो सकते हैं ये जातक अपना काफी ख्याल रखते हैं और बन ठन कर रहते हैं इन्हे राजकुमार /राजकुमारी की भांति रहना अच्छा लगता हैं सुंदर पौशाक ,कॉस्मेटिक और गहनों से विशेष लगाव रहता हैं
उपाय
सुखी जीवन जीने जे लिए इन्हे निम्नलिखित उपाय अपने जीवन में अपनाने चाहिए
1) शुक्र मंत्र का जाप करना चाहिए
2) शुक्रवार को माँ लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए
3) कनकधारा या श्री सूक्तम का पाठ करें
4) गाय की सेवा करें सफ़ेद गाय की सेवा विशेष लाभकारी होती हैं
ये ये थी 't'अक्षर से जिनका भी नाम शुरू होता हैं उसके संबंद में जानकारी और उपाय आशा हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी आप पोस्ट को लाइक भी कर सकते हैं
यदि अच्छी लगी हो अपने परिचितों या मित्रो तो एक शेयर अवशय करें कोई जिज्ञासा हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं




0 टिप्पणियाँ