Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
कैसा रहेगा 2022 मिथुन राशि वालो के लिये
मिथुन राशि तीसरी राशि हैं इस राशि में स्त्री और पुरुष दोनों के गुण होते हैं आज हम इस विषय पर बात करेंगे की 2022 मिथुन राशि कि जातको कि लिए कैसा जाने वाला हैं उन्हें किस मामले में सफलता मिलेगी और कहा पर सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं
नौकरी और व्यवसाय कि मामले में
नौकरी और व्यवसाय के मामले में ये साल धमाकेदार जाने वाला है क्युकी शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुम्भ में आ जयेगे यानि आपके भाग्यस्थान में और भाग्य में वृद्धि कि योग बनेगे परन्तु भाग्य धीरे धीरे प्रबल होगा क्युकी शनि एक धीरे धीरे काम करने वाला ग्रह हैं
साथ ही गुरु अपनी राशि मीन में प्रवेश करेंगे और हंस योग बनायेगे और राहु देव एकादश भाव में आ जायेगे जो की लाभ स्थान हैं यानि की भाग्य भी हैं कर्म भी और लाभ भी
आप न्य काम शुरू कर सकते हैं या जॉब नहीं हैं तो इस समय नई जॉब लग सकती हैं या व्यापर में बढ़ोतरी हो सकती हैं
परिवार कि मामले में
घर परिवार के मामले में समय मिला जुला हैं मनभेद और मतभेद जो परिवार में पहले से चले आ रहे हैं और भी बढ़ सकते हैं परिवार और संबँधो में मतभेद का मुख्य कारण आपका का गुस्सा हैं अतः गुस्से पर काबू रखे और सोच समझ कर बोले
ग्रह्स्थ जीवन क लिए समय ठीक हैं पर कभी कभी आप ये महसूस कर सकते हैं कि सामने वाला आपके साथ पूर्णता लगाव नहीं रख रहा जितना आप रख रहे हैं
प्रेम के मामले में
प्रेम क मामले में यह साल कुछ ढीला हैं परेम सम्बन्ध टूट सकते हैं या उसमे दूरिया या शक पैदा हो सकते हैं अतः संभल कर रहे हो सके तो इस झमेले से दूर रहे और अपने करियर कि तरफ ध्यान दें
विवाह और संतान के मामले में
विवाह और संतान के मामले में यह साल आपके लिए भाग्यशाली रहने वाला हैं इस साल अविवाहितों कि शादी कि योग हैं और विवाहित जोड़ो को संतान कि प्राप्ति कि योग भी बने हुए हैं
स्वास्थ्य कि दृष्टि से
स्वास्थ्य कि दृष्टि से ये साल नार्मल हैं आपको त्वचा और पेट संभंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं समय समय पर डॉक्टरी जांच करवाते रहे
विधार्थियो कि लिए
विद्यार्थियों के लिए ये साल मार्च कि बाद बडिया जाने वाला हैं
परीक्षा में अच्छे अंक आने के योग हैं साथ ही अगर उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं तो आपको इसमें भी सफलता प्राप्ति कि योग हैं
शिक्षा कि लिहाज से ये साल उत्तम हैं
तो था मिथुन राशि के जातको कि लिए 2022 का वार्षिक भविष्यफल अब बात करते हैं उन उपायों और सावधानियों की
जिनको अपनाकर 2022 को और भी शानदार बनाया जा सकता हैं
उपाय
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाये
अपने गुस्से पर काबू रखे
गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें
परीक्षा में जाते समय गायत्री मंतर का जाप करें
शनिदेव कि पूजा करें


0 टिप्पणियाँ