Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
कैसा रहेगा 2022 कर्क राशि के लिए जानिए उपायों सहित
2022 में कर्क राशि का भविष्यफ़ल कैसे रहने वाला हैं आज हम इस विषय में बात करेंगे यह फल कथन चंद्र राशि पर आधारित हैं मैं अपने ब्लॉग ज्योतष और धर्म में मेष, वृषभ, मिथुन राशि के वर्षफल के बारे में पिछली आर्टिकल में बता चुकी हु आप चाहे तो उसी भी पढ़ सकते हैं
आने वाले आर्टिकल्स में सिंह से मीन राशि कि चर्चा होगी अपनी और अपने प्रियजनों कि 2022 में स्थिति जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहे आप चाहे तो हमारी साइट को फॉलो भी कर सकते हैं
Photo by rompalli harish from Pexels
नौकरी और व्यापार के लिए
अगर आप नौकरी बदलने कि कोशिश कर रहे हैं तो अपने इस प्लान को अप्रैल तक स्थगित कर दें क्युकी इस दौरान नौकरी या व्यवसाय में बदलाव ठीक नहीं जब गुरु देव राशि परिवर्तन करके स्वयं कि राशि मीन में प्रवेश करेंगे तो आपको भाग्य का साथ मिलना आरम्भ हो जायेगा जो अभी तक नहीं मिल पा रहा था
इस समय नौकरी में बदलाव किया जा सकता हैं इसी दोरान राहु भी राशि परिवर्तन कर्क दशम भाव में आ जायेगे जो काम को लेकर भ्रम कि स्थिति उत्पन्न करेंगे आपके मन में भ्रम पैदा हो सकता हैं कि ये काम करु या नहीं ये मेरे लिए अच्छा हैं या नहीं
आप ऐसी स्थिति से बचे गुरु बृहस्पति भाग्य भाव में हैं अतः आपको निश्चिन्त रहना चाहिए
यदि आपका कार्य पढ़ाई से रिलेटेड हैं तो आपके लिए बहुत बढ़िया हैं
शादी और संतान के लिए
इस साल कर्क राशि के जातको को विवाह और संतान के योग बनेगे प्रेम विवाह के लिए भी समय ठीक हैं जो प्रेमी जोड़े विवाह क बंधन में बंधना चाहते हैं तो वो आगे बढ़ सकते हैं जून जुलाई के माह में जब शुक्र देव का गोचर स्वराशि वृष राशि में होगा तो कुछ बड़ी इच्छा पूर्ण होने के योग हैं
पारिवारिक जीवन के लिए
पारिवारिक जीवन के लिए यह समय मिला जुला हैं अपने गुस्से पर काबू रखे कोई आपका अपना आपको छोड़ कर कर भी जा सकता हैं शनि कि ढईया शुरू होगी जिससे रिश्तो को लेकर तनाव हो सकता हैं सुसराल पक्ष से बना कर रखे अपनी वाणी को मधुर रखे
प्रेमी प्रेमिका में अनबन हो सकती हैं यदि कुंडली में शनि कि दशा चल रही हैं या शनि की स्थिति कुंडली में सही नहीं हैं तभी ऐसा होने क चांस है मई में छोटे भाई या पडोसी से लाभ हो सकता है
स्वास्थ्य कि दृष्टि से
इस साल वर्षारम्भ में मौसमी बीमारयों से अपना बचाव करें,हड्डियों में दर्द और आँखों के रोग होने कि सम्भावना हैं राहु का गोचर मन में अशांति और भय उत्पन्न करने वाला हैं गुड़ का सेवन अवशय करें ऑपरेशन या एक्सीडेंट की भी सम्भावना हैं
रैश ड्राइविंग न करें
विधार्थियो के लिए
पंचम भाव पर देव गुरु बृहस्पति कि दृष्टि से शिक्षा के शुभ योग बनेगे कुछ न कुछ न्या सीखने के योग हैं शिक्षा में साफलता के योग भी हैं
अब आपसे कुछ ऐसी उपाय साझा करने जा रही हुँ जिनको अपनाकर आप 2022 को और शुभ और यादगार बना सकते हैं
उपाय
चावल और चीनी का दान हर रोज़ करें रोज़ न कर सके तो सोमवार को यह काम ज़रुर करें
शिवलिंग कि पूजा अर्चना करें
शिव चालीसा का पाठ करें
सोमवार का व्रत हो सके तो ज़रुर करें
पुखराज या मोती किसी विद्वान को कुंडली दिखा कर धारण करें
चंद्र मंत्र का पाठ करें
ढैया कि शुरुवात होगी अगर कुछ समस्या हो तो शनि कि वस्तुओं जैसे काळा तिल, सरसो के तेल, जूते अदि का दान करें किसी गरीब अथवा जरूरतमंद कि सहायता करें
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें इस तरह कि जानकारी अच्छी लगती हो तो हमारी साइट को फॉलो भी कर सकते हैं कोई जिज्ञासा हो तो कमेंट करके पूछ भी सकते हैं


0 टिप्पणियाँ