मकर राशि - कैसा रहेगा 2022 जानिए उपयो सहित

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

मकर राशी  के जातको के लिए 2022 कैसा जानेवाला हैं आज हम इस विषय पर चर्चा करने वाले हैं इससे पहले मैं मेष से धनु तक की राशियों के वर्षफल बता चुकी हु आज मकर राशि  के बारे में जानेगे और आने वाले  आर्टिकलस  में अंतिम  की दो राशियों  कुम्भ और मीन के विषय में बताया जायेगा 

मकर राशि पर इस समय शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं जो कि इस वर्ष भी जारी रहेगी शनि कि साढ़ेसाती यु तो अच्छी ही जाने वाली हैं क्युकी शनि स्वः राशि में स्थित होकर सष नामक योग बना रहे हैं



फिर भी हो सकता हैं किसी जातक के लिए शनि नेगेटिव रिजल्ट भी दें क्युकी शनि का फल आपके कर्मो पर भी निर्भर करता हैं और यह भी देखना आवश्यक हैं कि शनि कुंडली में कही शत्रु राशि में तो नहीं हैं 

यदि ऐसा हैं तो भी घबराये नहीं उपाय अपनाकर नेगेटिव समय से काफी हद तक बचा जा सकता हैं वैसे शनि अपनी राशि के जातको पर कृपा बनाये रखते हैं अतः अपना मन मज़बूत बनाये रखें जो होता हैं अच्छे के लिए ही होता हैं 

नौकरी और व्यापार के लिए 

नौकरी और व्यापार के मामले में 2022मकर राशि के जातको के लिए बढ़िया रहने वाला हैं कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे आपकी मेहनत का फल मिलता हुआ दिखाई दें रहा हैं आपको भाग्य का साथ मिलने से कर्रिएर में ऊचाई हासिल होगी 

आपका स्थान परिवर्तन भी हो सकता हैं आप चाहे नौकरी करें या व्यापार आपको तर्रकी हासिल होगी धन में वृद्धि होगी और काम के सिलसिले में देश विदेश में यात्राएं हो सकती हैं 

इस समय प्रॉपर्टी खरीदने से बचे क्युकी राहु अप्रैल से  चौथे भाव में गोचर करेगा वही  केतु का दशम भाव में गोचर काम के मामले में असंतुष्टि कि भावना भी उत्पन्न कर सकता हैं 

विद्यार्थियों के लिए 

वर्ष के आरम्भ में मकर राशि के विधार्थियो को मन bhatkav से बचना चाहिए खास कर टीवी, मोबाइल और गलत संगति से दूर  रहे क्युकी राहु पंचम भाव में गोचर कर रहा हैं शिक्षा प्राप्ति में अड़चनों  का सामना भी करना पढ़  सकता है 

अप्रैल में राहु राशि परिवर्तन कर के चौथे भाव में आ जायेगे यह समय आपके लिए अच्छा साबित होगा अगर आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो उसका मीठा फल भी अवश्य खाने को मिलेगा 
प्रतियोगिता परीक्षा कि तयारी करने वाले जातको को अधिक मेहनत करने कि आवश्यकता हैं 

पारिवारिक जीवन के लिए 

मकर राशि के जातको का पारिवारिक जीवन शुरुवात  में कुछ ढीला रहने वाला हैं क्युकी अप्रैल मद्य तक राहु पंचम भाव में रहने वाले हैं प्रेमी जीवन में व्यर्थ का तनाव देखने को मिलेगा आपकी संतान को भी कष्ट हो सकता हैं रिश्तो में विवाद करने से बचे 

शत्रु पक्ष भी इस समय प्रबल रह सकता हैं और आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को हानि पहुंचने कि कोशिश कर सकता हैं आप  भी किसी दुविधा में हो सकते हैं 

अप्रैल में जब राहु और गुरु राशि परिवर्तन करेंगे तो आपको काफी राहत महसूस होगी घर में कोई मंगल कार्य हो सकता हैं यह समय गृहस्थ जीवन के लिए भी अच्छा रहेगा और यदि आप सिंगल हैं तो किसी कि एंट्री आपकी लाइफ में हो सकती हैं 


परिवार से भी इस रिश्ते  के लिए स्वीकृति मिलने कि सभावना हैं इस अवधि में पारिवारिक सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा 

स्वास्थ्य कि दृष्टि से 

वर्ष कि शुरुयात में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा यदि किसी रोग से लम्बे समय से पीड़ित हैं तो इस समय रोग से मुक्ति मिलेगी 
परन्तु अप्रैल के बाद कुछ परेशानी हो सकती हैं 

शनि देव आपसे मेहनत कराना चाहते हैं यदि इस समय मेहनत कि जगह आलास किया तो हो सकता हैं शारीरिक दिक्क्तों का सामना करना पड़े 

इस समय आपको नेत्र सम्भंदित रोग और और मानसिक परेशानी भी हो सकती हैं आपको अपने पेट का भी खयाल रखना चाहिए 

तो ये था मकर राशि के जातको के लिए 2022 वर्षफल अब मैं आपके साथ कुछ उपाय साँझा करने जा रही हु जिनको अपनाने से अशुभ ग्रहो के प्रभाव को कम कोय जा सकता हैं और जीवन में शुभता को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी 

उपाय 

1)    गरीब और जरूतमंद कि सहायता करें 
2)   हो सके तो भोजन सात्विक ले मास मदिरा का त्याग करें 
3)   शनिदेव और हनुमान जी की नियमित  रूप से पूजा करें 
4)   चीटियों  को आटा डाले 
5)   पक्षियों को सतनाजा डाले 
6)    घर के बहार काळा कुत्ते कि सेवा करें 

आपको ज्योतिष से संबंधित जानकारी पसंद हो तो हमारी साइट को  फ़ॉलो अवश्य करें इस साइट पर ज्योतिष और धर्म से रिलेटेड आर्टिकल्स पोस्ट किये जाते हैं आने वाले समय  में लाल किताब, वैदिक ज्योतिष, टेरो कार्ड्स और शाबर मन्त्र के विषय पर भी जानकारी दी जाएगी 

 जानकारी पसंद आए तो लाइक भी कर सकते हैं और हां जानकारी को अपने मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ