Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
वृषभ राशि वालो क लिए 2022कैसा जाने वाला है आज हम इसी बात की चर्चा करेंगे क्या 2022 यादगार साबित होगा या नहीं या फिर अभी भी अच्छे समय का इंतज़ार करना पड़ेगा
Photo by Ingo Joseph from Pexels
हमारी यह चर्चा चंद्र राशि पर आधारित है यह हम सामान्य जानकारी प्रदान कर रहे है कि वृष राशि वालो कि लिए 2022कैसा जाने वाला है यदि किसी की कुंडली में किसी पापी ग्रह की दशा चल रही हो तो हो सकता है यह भविष्यवाणी पूर्णतया साबित न हो परन्तु काफी हद तक मेल खायेगी
आर्थिक स्थिति के लिए
यह वर्ष आपके लिए आर्थिक मामलो के लिए काफी बढ़िया है
इस साल आप काफी ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जाने वाले है आपका मान सम्मान और रुतबा भी बढ़ेगा नया घर गाड़ी जैसी प्रॉपर्टी भी बनने कि योग है
इस साल आपको व्यसनों से बचने की कोशिश करनी चाहिए क्युकी बुरी लत लगने का भी योग बना हुआ है
पारिवारिक जीवन के लिए
यह वर्ष पारिवारिक जीवन के लिए सामान्य रहने वाला है अपनी पत्नी से बना कर रखे अन्यथा आप कि लिए यह वर्ष अशुभ साबित हो सकता है और पुलिस स्टेशन या हॉस्पिटल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते है विवाहोत्तर समबंध हानिकारक सिद्ध हो सकता है
विवाह और संतान के लिए
विवाह और संतान कि मामले में आप भाग्यशाली साबित होंगे विवाह योग्य अविवाहितों का इस वर्ष विवाह हो सकता है विवाह और संतान क योग आपकी कुंडली में बने हुए है विवाहित जोड़ो को संतान की प्राप्ति हो सकती है यदि आपकी संतान है तो वह शिक्षा कि क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे
नौकरी और व्यवसाय की दृष्टि से
नौकरी और व्यवसाय की दृष्टी से भी यह साल बेहतर रहने वाला है आप नौकरी कि इलावा अतिरिक्त काम भी शुरू कर सकते है जॉब में प्रमोशन के योग भी बनेगे विदेश से लाभ या विदेश जाने कि भी योग है आपका स्तनांतरण भी संभव है
विद्यार्थियों कि लिए
विद्यार्थियों कि लिए भी यह साल बढ़िया है मार्च क बाद आप बढ़िया प्रदर्शन करेंगे प्रतियोगिता परीक्षाओ में भी सफलता क योग है सोशल मीडिया पर ज़्यादा समय न बिताये न ही बुरी सांगत और आदतों में पडे भाग्य कि साथ कर्म भी आवश्यक है लगातार मेहनत करते रहे
स्वास्थ्य की दृष्टि से
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह साल कुछ ढीला है आपको हाई bp और ह्रदय रोग परेशान कार सकते है अतः लापरवाही न करे तुरंत डॉक्टर की सलाह ले राहु की स्थिति घबराहट डर और बेचैनी बढ़ाने का काम कर सकती है जितना हो सके इस साल मास मदिरा आदि तामसिक चीज़ो से परहेज़ करें और सात्विक जीवन जीने की कोशिश करें
नए साल को और शुभ बनाने और अशुभ prआभाव को कम करने क लिए आपको कुछ उपायों को अपनाना चाहिए ताकि अशुभता को कम करके शुभता को बढ़ाया जा सके
उपाय
शनिवार के दिन तेल का दान करें
शनिदेव की पूजा अर्चना करें
चल चलन ठीक रखे
अपनी पत्नी से सम्बन्ध मधुर बना कर रखे
शुक्र मन्त्र का जाप करें
कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें
किसी को पैसा उधार देने से बचे अन्यथा पैसा फस सकता है
अपना अचार विहार सात्विक रखे
परायी स्त्री से दूर रहे
गाय की सेवा करें
हर शुक्रवार सफ़ेद मीठी वस्तुओं जा दान करें
ये साल आपके लिए यादगार रहने वाला है बस कुछ सावधानिया और उपाय करें समय आपके साथ है उसका सदुपयोग करें और सही कर्मपथ का चुनाव करें
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर करें आप हमारी वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते है क्युकी ऐसी ही जानकारी मैं आपके लिए लेकर आती रहती हु आने वाले आर्टिकल्स में बाकी राशियो की जानकारी भी प्रदान की जाएगी कोई जिज्ञासा हो तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं
हमारी वेबसाइट धर्म और ज्योतिष में मैं लाल किताब, वैदिक ज्योतिष, हस्तरेखा, टर्रो कार्ड, और अंक ज्योतिष से रिलेटेड जानकारी प्रदान करती हु ऐसी जानकारी कि लिए हमरी वेबसाइट को फॉलो करें आप इसे फेसबुक पर भी ज्वाइन कर सकते है


0 टिप्पणियाँ