जाने ग्रहो की चाल बदलने से मेष राशि को कौन सी खुशिया मिलने वाली हैं और क्या सावधानी बरतने की जरुरत हैं

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

कैसा रहेगा 2022 मेष राशि वालो के लिए इस विषय पर चर्चा करेंगे आने वाले आर्टिकल्स में बाकी राशियों पर भी चर्चा की जायेगी 


Photo by Miguel angel pinel from pixcel.com


नौकरी और व्यवसाय की दृष्टि से 

मेष  राशि वालों के लिए वर्ष 2022 मिला -जुला फल लेकर आएगा | इस वर्ष मेष राशि को सफलता पाने के लिए अतिरिक मेहनत करना होगी | आलस को छोड़ना हित में होगा मेहनत के साथ साथ  स्मार्ट वर्क करने की जरूरत है 

नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए ये साल उत्तम रहने वाला है लाभ क योग बने हुए है अगर आपको  व्यवसाय में घाटा  हो रहा था तो इस साल आपको उसी  घाटे की दुगनी  भरपाई होती हुए दिखाई देगी अतः पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने कार्य में लगे रहे परन्तु किसी भी काम में जल्दबाज़ी न करें जल्दबाज़ी आपके लिए हांनिकारक सिद्ध हो सकती है 

क्युकी शनि के गोचर से शश नामक योग बनेगा और शनि की डिग्री ज्यू ज्यू बढ़ेगी आपको इस राजयोग का फल मिलता हुआ दिखाई देगा यदि आप कुछ बड़ा करने या पाने की चाहत रखते है तो समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़े  आपके सितारे आपके साथ है नौकरी में पदोन्नति और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे है 

आर्थिक दृष्टि से 

वर्ष 2022 में मंगल जीवन में मंगल करेंगे  16 जनवरी को मंगल का धन राशि में प्रवेश होगा, यह योग मालामाल कर देगा | कई शुभ  फल मिलने के योग बनेगे और मेष राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मकता देखी जाएगी | 

इस वर्ष मार्च अप्रैल में जब गुरु और शनि का राशि परिवर्तन होगा तो आप आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो जायेगा यो तो सम्परूण वर्ष धनलाभ होता रहेगा परन्तु इस समय कुछ बडे धनलाभ क अवसर दिखाई डे रहे है 

शादी और रोमांस की दृष्टि से 

रोमांस के सितारे गडबड़  दिखाई .दे रहे हैं अगर आप लव मैरिज करने की सोच रहे है तो आपको इस मामले में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है आपके परिवार वाले आपके लव पार्टनर को स्वीकार नहीं करेंगे जिससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है 

अगर आप शादीशुदा है तो  अपने साथी के साथ अपने संबंध  बेहतर करते हुए. किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं बात बात पर क्रोध करने से बचे 

विद्यार्थियों के लिए 

वृहस्पति इस राशि के विद्यार्थियों को सबसे अधिक प्रभावित कर सकते हैं मेष राशि के विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर ज़्यादा  समय न बीतने की सलाह दी जाती है मेहनत जारी रखे सफलता अवश्य मिलेगी 

स्वास्थ्य की दृष्टि से 

इस साल सबसे अधिक स्वारस्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत होगी समय समय पर छोटी मोटी  बीमारिया तंग कर सकती है योग और मैडिटेशन का सहारा लेने से आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते है क्युकी राहु का परिवर्तन आपके मन में बेचैनी और अज्ञात भय बढ़ाने का काम करेगा 

कुल मिला कार यह वर्ष आपके लिए मिश्रित फल लेकर आने वाला है क्युकी वर्ष के आरम्भ में राशि स्वामी अष्टम भाव में अपनी ही राशि वृश्चिक  में स्थित है जो की अचानक  होने वाली घटनाओं का करक होता है 

पारिवारिक जीवन 

अगर आपका परिवार में किसी के साथ कोई मनमुटाव चल रहा था तो वह मनमुटाव अब दूर होता हुआ नज़र आ रहा है और रिश्ते मधुर होंगे पारिवारिक जीवन की परेशानियों का अंत होगा बड़े बुजुर्गो से मतभेध डॉयर होंगे आपका जीवनसाथी भी इस वर्ष कुछ बढ़िया करेगा 


उपाय और सावधानिया 

इस साल को और शुभ बनाने के लिए और अशुभता को कम करने के लिए कुछ उपाय बताने जा रही हु इनको अपना कर आप अपने जीवन में शुभता को बड़ा सकते है 

शिवलिंग की पूजा अर्चना करते समय उस पर लाल फूल अर्पित करें 

हो सके तो लाल रुमाल अपनी जेब में रखे 

राशि स्वामी मंगल के मन्त्र का जाप करें  मंतर इस प्रकार है 

ॐ क्रां क्रीं  क्रों सः  भौमाय नमः 

शरीरिक कष्ट होने पर हनुमान चालीसा या हनुमान बाहुक का पाठ करें 

हनुमान जी और स्वामी कार्तिकेय जी की पूजा करें 

बात बात पर क्रोध से बचे 

स्वास्थ्य का ध्यान रखे 


आपको हमारी  यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो के साथ इसे शेयर करना न भूले आप चाहे तो हमारे ब्लॉग धरम और ज्योतिष को फॉलो भी कर सकते है ऐसे ही जानकारी हमारे बलोग पर दी जाती है आने वाले आर्टिकल्स में 2022 में 12राशियों के बारे में चर्चा होगी और लाल किताब वैदिक ज्योतिष हस्तरेखा और टेरो कार्ड से संंभंधित जानकारी दी जाएगी अगर आप ऐसी  जानकारी पढ़ना पसंद करते है तो ब्लॉग को फॉलो जरूर करें 

कोई जिज्ञासा हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ