मीन राशि - कैसा रहेगा 2022 जानिए उपायों सहित

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

आज हम 12वी  और अंतिम राशि मीन के वर्षफल पर चर्चा करेंगे की यह वर्ष उनके लिए कौन सी  सोगत  लेकर आया हैं क्या यह साल सफलताओं से भरपूर रहेगा या परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस से पहले मैं बाकी की राशियों की भी चर्चा कर चुकी हू आप चाहे तो उनका राशिफल भी पढ़ सकते हैं 
इस ब्लॉग (साइट ) पर मैं ज्योतिष और धर्म से सम्बंधित जानकारी देती रहती हू आप चाहे तो इसे फॉलो भी कर सकते हैं अगर आपको इस तरह के आर्टिक्ल पढ़ना पसंद हो आने वाले आर्टिकल्स में लाल किताब, वैदिक ज्योतिष, शाबर मंत्र, टेरो कार्ड्स से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी इसलिए  हमारे साथ बने रहे 

नौकरी और व्यापार के लिए 


सबसे पहले हम मीन राशि के जातको की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करेंगे यदि आपकी राशि मीन हैं और आप अपनी आजीविका क्षेत्र के बारे में जानना चाहते हैं तो खुश हो जाईये क्युकी यह वर्ष कर्रिएर की दृष्टि से बहुत बढ़िया रहने वाला हैं 

आप व्यापार करते हो या नौकरी आपको निश्चित ही सफलता मिलने वाली हैं नौकरी करने वलो को प्रमोशन मिलेगी और व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा ज्यादा फायदा आपको अप्रैल माह में गुरु राशि परिवर्तन होने पर मिलेगा इस समय बृहस्पति आपकी राशि में विराजमान होकर हंस महापुरुष योग बनायेगे 

समय समय पर आपको कई अवसर मिलेंगे इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करें  आपके साथी भी आपको सहयोग करेंगे जिससे आगे बढने में मदद मिलेगी इस वर्ष आप नया  वाहन या मकान आदि प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं 

विद्यार्थियों के लिए 

वर्षारम्भ से अप्रैल मध्य  तक विद्यार्थियों को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी अप्रैल के बाद देवगुरु की दृष्टी पंचम भाव में रहने से विद्यार्थियों को मनोअनुकूल फल मिलेंगे और उनका मन भी पढ़ाई में लगेगा 

फिर भी सलाह दी जाती हैं की मेहनत करते रहे आलस्य ना करें
उच्च शिक्षा लेने वाले जातको क लिए यह वर्ष अतिउत्तम हैं  प्रत्योगिता परीक्षाओं की तयारी कर रहे जातको के लिए अप्रैल से अक्टूबर का समय विशेष अनुकूल रहेगा अतः इस समय का भरपूर लाभ उठाये 

स्वास्थ्य की दृष्टि से 

साल की शुरुवात में आपका स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रह सकता हैं
परन्तु अप्रैल बाद सुधार होगा शनि की साढ़ेसाती की शुरुवात होने से अप्रैल से जुलाई के बीच कुछ मानसिक परेशानी हो सकती हैं 

कुल मिलकर आपको स्वास्थ्य से सम्भंदित कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी पेट का विशेष ध्यान रखें बहार का खाना खाने से बचे 

यदि कोई बीमारी लम्बे समय से चली आ रही हैं तो उसका अंत होगा  अप्रैल से सितम्बर तक आप खुद को अधिक ऊर्जावान अनुभव करेंगे 

पारिवारिक जीवन के लिए 

यह वर्ष शुरवात में प्रेम के मामले में आपको कुछ भ्रम में डालेगा अप्रैल के बाद  प्रेमी जीवन में सफलता मिलेगी भरम दूर होंगे 
पारिवारिक जीवन भी बढ़िया रहेगा परिवार में एकता रहेगी 
अविवाहितों का विवाह हो सकता हैं और जो जोड़े संतान का इंज़ार कर रहे हैं उन्हें भी इस वर्ष ये सुख प्राप्त हो सकता हैं 

आपको इस वर्ष शत्रुओं से सावधान रहने की ज़रूरत हैं क्युकी वह आपको परेशान  कर सकते हैं अतः उन्हें बिलकुल भी नज़रअंदाज़ ना करें 

ये तो था मीन राशि के जातको का 2022 का वर्षफल अब मैं आपके साथ कुछ उपाय साँझा करने जा रही हू जिनको यदि आप अपने जीवन में अपनाते हैं तो निश्चित ही आप इस वर्ष को यादगार बना लेंगे 

उपाय 

1)गाय, गुरु, मंदिरकी सेवा करें 
2)पीला रुमाल रखें 
3)केसर का तिलक नाभि ज़ुबान और मस्तक पर लगाए 
4)शनि की साढ़ेसाती इस वर्ष प्रारम्भ होगी इस वर्ष अप्रैल से        जुलाई  तक उसका प्रभाव रहेगा फिर 2023 में साढ़ेसाती        पूरी तरह से लग्ग जाएगी

 यदि अप्रैल से जुलाई के बीच  परेशानी हो तो शनिवार की शाम लोहे के कटोरे में सरसो का तेल भर कर उसमे अपना चेहरा देख कर दान कर दें  विशेषतया अपनी अपनी आंके और दांत अवशय देखे इसे   छायादान कहते हैं फिर 2023 में इसे करते रहे 

यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो लाइक और शेयर जरूर करें आप हमारे ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ