कुम्भ राशि -कैसा रहेगा 2022 जानिए उपायों सहित

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

कुम्भ राशि कालपुरुष कि 11वी राशि हैं और दुनिया में 12राशियों में से सबसे अधिक इसी राशि के जातक हैं इस राशि के जातक काफी बुद्धिमान होते हैं  आज हम इसी राशि के वर्षफल कि चर्चा करने जा रहे हैं 

इससे पहले की राशियों (मेष से मकर )के वर्षफल की चर्चा  पिछले आर्टिकल्स में की जा चुकी हैं आप चाहे तो उन्हें भी पढ़  सकते हैं अगले आर्टिकल में मीन राशि के विषय पर बताया जायेगा इस लिए हमारे साथ बने रहे 


नौकरी और व्यापार के लिए 

कुम्भ राशि के जातको के लिए आजीविका के मामले में यह वर्ष अति उत्तम रहने वाला हैं इस वॉश आप अपने कॅरियर पर अधिक फोकस करने वाले हैं अगर आप आईटी क्षेत्र से जुड़े हैं तो सफलता के प्रबल योग हैं 

अप्रैल में जब गुरु स्वः राशि में आएंगे तो नौकरी कर रहे जातको का प्रमोशन का योग बनेगा उनकी सैलरी भी बढ़ सकती हैं और इंक्रीमेंट भी मिल सकता हैं कुल मिला कर आय में वृद्धि होगी 

अगर सरकारी नौकरी चाह रहे हैं तो वह भी मिलने के भी योग हैं व्यापार में भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा आय में वृद्धि तो हैं परन्तु धन का अधिक खर्च अभी भी जारी रहेगा जितना हो सके खर्च पर काबू करने की कोशिश करें 

यह वर्ष प्रॉपर्टी ख़रीदने और बेचने दोनों के लिए बढ़िया हैं 


विधार्थियो के लिए 

कुम्भ राशि के जातक जो विद्यार्थी हैं उन्हें इस वर्ष अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी मेहनत करेंगे तभी सफल रहेंगे पढ़ाई के मामले में भाग्य का साथ कम मिलने वाला हैं अतः मेहनत ही सफलता की कुंजी हैं 

जब तक गुरु कुम्भ राशी में रहेंगे लगभग अप्रैल मध्य तब तक स्थिति बढ़िया रहेगी पढाई में मनन भी लगेगा और उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी परन्तु राशि परिवर्तन के बाद मेहनत कुछ अधिक करने की आवश्यकता रहेगी 

पारिवारिक जीवन के  लिए 

कुम्भ राशि के जातको के लिए 2022 प्रेम के मामले में अच्छा रहने वाला हैं आप दोनों के मध्य यदि कोई वैचारिक मतभेद चला आ रहा हैं तो वह भी इस वर्ष दूर हो जायेगा आपका साथी मीठी मीठी बातो से आपका मन अपनी और खीचेगा 

कुटुम्भ में भी  बढ़ोतरी के प्रबल योग हैं आपके जीवन में खुशिया आएगी आप दोनों एक दुसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे और घूमने फिरने भी जा सकते हैं 

इस वर्ष परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखने की जरुरत होगी खास करके अपनी माता की सेहत का ध्यान रखें लम्बे समय से पेंडिंग बेनिफिट भी मिल सकता हैं 

स्वास्थ्य की दृष्टि से

 शनि देव वर्ष की शुरवात में 12वे भाव मे रहेंगे जिस कारण गैस, एसिडिटी और जोड़ो में दर्द की शिकायत रह सकती हैं
इस समय आपका स्वाथ्य ढीला रह सकता हैं  और आपको अपने स्वास्थ्य की और भी ध्यान देना चाहिए कोई भी स्वास्थ्य समस्या  होने पर डॉक्टरी सलाह अवश्य ले 

परन्तु गुरु और शनि जब अपनी अपनी राशि में आ जायेगे तो आपको स्वास्थ्य लाभ होगा और आप खुद को पहले से कही  अधिक ऊर्जावान पाएंगे आपको  रोगो से मुक्ति मिलेगी 

तो यह था कुम्भ राशि का वर्षफल अब मैं आपके साथ कुछ उपाय साँझा करने जा रही हु जिनको अपनाकर जीवन में अशुभता  को कम किया जा सकता हैं और शुभ प्रभाव को बढ़ाया जा सकता हैं 

उपाय 

1)  चीटियों को नियमित रूप से आटा डाले 
2)  काळा कुत्ते और कौवे की सेवा करें 
3)  किसी गरीब, मज़दूर या जरूतमंद की सहायता करें 
4)  आलस्य से बचे 
5)  शनिदेव और हनुमान जी की पूजा करें 
6)  हो सके तो शनिवार का व्रत करें 

मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो लाइक अवश्य करें और अपने परिचितों के साथ शेयर अवश्य करें  मेरी साइट ज्योतिष और धर्म में मैं लाल किताब, वैदिक ज्योतिष, टैरो कार्ड शाबर मंत्र आदि पर जानकारी देरी रहती हु आपको ऐसी जानकारी पसंद हो तो हमारी साइट को फॉलो भी कर सकते हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ