तुला वर्षफल -कैसा रहेगा 2022 जानिए उपायों सहित

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

मैं अपनी वेबसाइट ज्योतिष और धर्म में ज्योतिष से संभंधित जानकारी प्रदान करती रहती  हु इस समय मैं 12 राशियों का वर्षफल ग्रहो के गोचर क आधार पर बता रही हु आज हम तुला राशी के वर्षफल पर चर्चा करने जा रहे हैं यह चर्चा चंद्र राशि पर आधारित हैं इससे  पहले मैं मेष से कन्या तक का वर्षफल बता चुकी हु आप चाहे तो उससे भी पढ़ सकते हैं आने वाले आर्टिकल्स में वृश्चिक से मीन तक कि राशियों कि चर्चा होगी 




नौकरी और व्यापर के  लिए 

यह वर्ष नौकरी और व्यापार के लिए काफी अनुकूल हैं आपको अपने कार्यक्षेत्र में अनुकूल सफलता मिलने के योग हैं वर्षारम्भ में गुरु पंचम भाव में स्थित हैं और भाग्यस्थान और लाभस्थान पर दृष्टि कर रहे हैं अप्रैल मध्य गुरु षठे घर में आ जायेगे और कर्मस्थान पर दृष्टि डालेंगे 

परिणामसवरुप आपको अपने कार्य क्षेत्र में सफलता पाप्त होगी आपको प्रमोशन के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती हैं आपको इंक्रीमेंट भी मिल सकता हैं आपकी आय में वृद्धि होगी इस वर्ष आप अचल संपत्ति भी खरीद सकते हैं  
कार्यक्षेत्र में आप बढ़िया प्रदर्शन करेंगे जिस कारण नाम यश फैलेगा

पारिवारिक जीवन के लिए 

पारिवारिक जीवन क लिए यह वर्ष ठीक ठाक  रहेगा जब केतु आपकी राशि में आएंगे तब आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपने पाटनर के साथ तालमेल बना कर चलना होगा अन्यथा ब्रेकअप हो सकता हैं या झगड़े बढ़ सकते हैं अतः अपने विवाहिक जीवन का ध्यान रखें संतान को शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं 

छोटी छोटी बातो पर बहस ना करें अपने क्रोध पर काबू रखें किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें अपने लव पार्टनर पर किसी तरह का कोई दबाव ना बनाये 

गुरु आपके षठे भाव में रहते हुए कुटुम्भ भाव को देखेंगे परिणामसवरुप कुटुम्भ में वृद्धि के योग हैं इस वर्ष आपका विवाह भी हो सकता हैं और विवाहित लोगो को संतान प्राप्ति भी हो सकती हैं 

विद्यार्थियों के लिए 

विधार्थियो के लिए अप्रैल तक का समय अनुकूल हैं मन लगाकर पढ़ाई करें आपको मनोकूल सफलता मिलेगी क्युकी अप्रैल मध्य तक बृहस्पति पंचम भाव में रहेंगे जो कि शिक्षा का भाव हैं इस समयकाल में यदि आप कोई प्रतियोगिता परीक्षा देने जा रहे हैं तो सफलता कदम चूमेगी

 उसके उपरांत विधार्थी वर्ग को मेहनत अधिक करनी पड़ेगी तभी उचित परिणाम प्राप्त होंगे क्युकी बृहस्पति का गोचर षष्ठ भाव में हो जायेगा 

शनि देव भी कुछ दिनों बाद स्थान परिवर्तन कर के पंचम भाव में आ जायेगे इस समय आपके ज्ञान में बढ़ोतरी होगी परन्तु मेहनत भी करनी होगी 

स्वास्थ्य कि दृष्टि से 

इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य कि और अतिरिक्त ध्यान देना होगा छोटी मोती मौसमी बीमारियों से अपना बचाव  रखें वे आपको परेशान कर सकती हैं स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए आपको किसी शारीरिक सक्रियता वाले स्पोर्ट्स अपनाने चाहिए 

इस वर्ष पेट और लिवर सम्बंधित बीमारी होने कि आशंका रहेगी अपने खान पान कि आदतों का ध्यान रखें ज़्यादा फैट का सेवन ना करें 

अब मैं आपको कुछ उपाय बताने जा रही हु जो आपके लिए इस वर्ष को और लाभकारी बनाने में आपकी मदद करेंगे और अशुभता को घटाने  का कार्य करेंगे 

उपाय 

अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें 
जल्दबाज़ी में ना तो कोई निर्णय ले ना ही कोई कार्य करें 
कच्चा कोयला अपने सर से सात बार उसार कर जल प्रवाहित करें 
माँ दुर्गा और माँ लक्ष्मी  कि पूजा करें 
श्री सूक्तम या कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें 
शनि देव कि पूजा अर्चना करें 
गौ माता कि सेवा करें 
पक्षियों को सतनाजा डाले 
शिव जी और भगवान भैरव कि पूजा करें 

तुला राशि पर इस समय ढैया चल रही हैं परन्तु अंतिम चरण में हैं इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के बीच आपको ढैया नहीं रहेगी परन्तु जुलाई उपरांत फिर से ढैया का चरण चलेगा जो कि जनवरी 2023 तक रहेगा उतरती हुए ढैया आपको लाभ ही प्रदान करेगी 

अगर आपको हमरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर अवश्य करें यदि आपको ऐसी जानकारी पड़ना पसंद हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो भी कर सकते हैं 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ