Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
आज हम कन्या राशि के 2022 वर्षफल कि चर्चा करेंगे जैसे कि मैं अपने पुराने आर्टिकल्स में पहले भी बता चुकी हूँ कि यह वर्षफल चंद्र राशि पर आधारित हैं अपने ब्लॉग में मैं पिछली राशियों मेष से सिंह तक का बर्षफ़ल बता चुकी हु आप चाहे तो वह भी पढ़ सकते हैं आने वाले आर्टिकल्स में तुला से लेकर मीन वर्षफल कि चर्चा कि जाएगी
नौकरी और व्यापर के लिए
यह वर्ष आपकी नौकरी या व्यापर कि दृष्टि से अच्छा रहेगा आपके द्वारा किये हुए काम कि प्रसंशा होगी आपका प्रमोशन भी होने के भी चांस है अप्रैल तक का समय अधिक विशेष हैं
उसके पश्चात् कुछ उतर चढाव का सामना करना पढ़ सकता हैं अगस्त से अक्टूबर तक विशेष सावधानी रखें किसी के साथ सांझेदारी करने से बचे
इस वर्ष आपका ट्रांसफर भी संभव हैं नई नौकरी या व्यवसाय आरम्भ करने कि सोच रहे हैं तो उसमे सफलता मिलेगी कोई भी कार्य शुरू करने से पहले या नौकरी बदलने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति कि सलाह ज़रूर ले जल्दबाज़ी में कोई कार्य न करें शॉर्टकट तरीके अपनाने से बचे
घर परिवार के लिए
इस साल रिश्तो में कुछ संभल कर चले पैसो को लेकर बहसबाज़ी न करें सयम से काम ले देव गुरु बृहस्पति अप्रैल में राशि परिवर्तन करके सातवे घर में आ जायेगे जिससे आपके जीवनसाथी से रिश्ते मधुर होंगे भाई बहनो का सहयोग भी मिलेगा
परन्तु जब गुरु देव बृहस्पति मीन राशि में वक्री होंगे इस समय आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा अविवाहतो का इस वर्ष विवाह हो सकता हैं
विद्यार्थियों के लिए
विधार्थियो के लिए ये साल काफी शानदार रहने वाला हैं इस वर्ष कन्या राशि के जातको को विद्या के क्षेत्र में विशेष उपलब्धिया हासिल होगी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग़ ले रहे जातक सफल होंगे और अपने बेहतर कर्रिएर के लिए मार्ग प्रशस्त होंगे
यह सब अप्रैल क माह में होने क असर हैं क्युकी गुरु और शुक्र कि स्थिति बढ़िया हो जाएगी शुक्र झा उच्च क हो जायेगे व्ही देवगुरु बृहस्पति हंस महापुरुष योग बनायेगे पढ़ाई के लिए विदेश जाने के भी योग हैं
विधार्थियो से मेरा निवेदन हैं कि डट के परीक्षा कि तयारी करें भाग्य आपके साथ हैं भाग्य और कर्म एक सिक्के के दो पहलु हैं अतः कर्म यानि पढ़ाई के लिए मेहनत करना न छोडे तभी आपको आश्चर्यजनक लाभ मिलेंगे
स्वास्थ्य की दृष्टि से
2022 में आँखो, पेट और हड्डियों का ध्यान रखें एलेर्जी संबंधित भी रोग उभर सकते हैं इन मामलो में आपको सावधान रहना चाहिए और समय समय पर डॉक्टरी जांच करनी चाहिए और उनके परामर्श पर चलना चाहिए
यदि कोई पुरानी बीमारी चली आ रही हैं तो उससे मुुक्ति मिलेगी इस वर्ष मानसिक रूप से आप काफी सबल रहेंगे
यह वर्ष आपके लिए मिश्रित फल लेकर आएगा काफी हद तक सावधानी बरतने कि ज़रूरत हैं यहा मै आपके साथ कुछ उपाय साँझा करने जा रही हु जो मुश्किल समय में आपको रहत प्रदान करेंगे
उपाय
जब भी आर्थिक रूप से तंगी मेहसूस हो तो माँ दुगा कि पूजा अर्चना करें विशेषतया दुर्गा चालीसा का पाठ करें
गाय को हरा चारा खिलाये
गणेश अठारवशीष का पथ करें
किसी विद्वान से सलाह लेकर पन्ना रतन धारण करें
बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये और लड्डू का भोग लगाए
तुलसी जी कि सेवा करें
पौधों को नियमित रूप से जल दें
0 टिप्पणियाँ