सिंह वर्षफल-कैसा रहेगा 2022 जानिए उपाय सहित

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

सिंह वर्षफल-कैसा रहेगा  2022 जानिए उपाय सहित

आज हम सिंह राशि के विषय में चर्चा करेंगे कि सिंह राशि वालो के लिए 2022 कैसा जाने वाला हैं यह जानकारी चंद्र राशि पर आधारित हैं इसे पहले मेष वृषभ मिथुन और कर्क राशि के वर्षफल भी हमारी साइट ज्योतिष और धर्म में पब्लिश किये जा चुके हैं आप चाहे तो उन्हें  भी  पढ़  सकते हैं सिंह के  बाद कन्या ते मीन तक का वर्षफल बजी बताया जायेगा इन राशियों का वर्षफल जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहिये 






नौकरी और व्यापर के लिए 

वर्ष कि शुरुवाती महीने आप के फेवर  में जाने वाले हैं अप्रैल तक गुरु कि स्तिथि आपको सफलता दिलाएगी व्यापर में भी वृद्धि के योग हैं प्रमोशन, मान सम्मान मिलने कि भी सम्भावना हैं अप्रैल में गुरु शनि राहु और केतु स्थान परिवर्तन करेंगे यह समय थोड़ा परेशानी भरा रह सकता हैं इस समय पूरी तरह सोच विचार कर कार्य करें 

सितम्बर में पुन स्थितियों में सुधार होगा और अच्छे रिजल्ट मिलेंगे अतः शुरू के 4 महीने पूरे मन से कार्य करते रहे आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं  इस वर्ष सुख सुविधाएं बढ़ने  के योग हैं आप इस वर्ष भूमि, भवन, वाहन खरीद सकते हैं ऐसे  योग दिखाई पढ़ रहे हैं 

अप्रैल तक कामना सिद्धी योग रहेगा उसके उपरांत शेयर आदि  में निवेश करते समय सावधानी रखें आपके साथी को भी इस अवधि में कुछ बड़ी सफलता मिलने के योग हैं 

विद्यार्थियों के लिए 

अप्रैल के मध्य तक प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के प्रबल योग बने हुए हैं सिंह राशि के विद्यार्थियों का मनोबल काफी बड़ा चढा रहेगा अप्रैल के बाद मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी क्युकी राहु देव भाग्य स्थान में गोचर करेंगे जो अनावश्यक भाग्य में रुकावट पैदा करेंगे सितम्बर उपरांत स्थिति में कुछ सुधार होगा 

विवाह और संतान के लिए 

इस वर्ष घर परिवार में सदस्य कि बढ़ोतरी का योग बना हुआ हैं जो लोग विवाह बंधन में बंधना चाहते हैं बंध  सकते हैं बस कुंडली मिलान का ध्यान रखे जो लोग काफी समय से संतान प्राप्ति का इंतज़ार कर रहे हैं उनकी संतान प्राप्ति कि कामना इस वर्ष पूर्ण होगी  विवाहित जोड़ो को क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलेगा आप दोनों का संबंध  प्रगाढ़ होगा आपके सम्बन्ध में परिपक्वता आएगी 

प्रेमी जीवन में उतार चड़ाव  का सामना करना पढ़ सकता हैं प्रेमी जीवन में अनबन हो सकती हैं  आपका प्रेमी आपको छोड़ कर जा सकता हैं उसकी जगह कोई नया साथी  आ सकता हैं

 स्वस्थ्य कि दृष्टि से 

इस वर्ष हड्डियों में दर्द और आखो के रोग उभर सकते हैं राहु देव अनावश्यक टेंशन दें सकते हैं तनाव हो तो मैडिटेशन का सहारा ले गुस्से में बढ़ोतरी हो सकती हैं शांत रहने का प्रयास करें गुस्से में वाहन न चलाये काम का बोज बढ़ने से थकान भी महसूस  कर सकते हैं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक  रहे 

आपका यह वर्ष बढ़िया जाने वाला हैं बस मई से सितम्बर तक थोड़ा संभल कर रहे इस समय विरोधी परेशान  करने की  कोशिश कर सकते हैं उन्हें नज़र अंदाज़ न करें वर्षाराभ से अप्रैल तक फिर सितम्बर से वर्षातं शनि के षठे भाव में गोचर कि वजह  से तक शत्रु दबे रहेंगे 

अब मैं आपके साथ उपाय साँझा करने जा रही हु जिसको करने से आपका यह वर्ष और भी बढ़िया हो सकता हैं 

उपाय 

सूर्य भगवान  को नित्य लाल फूल और  रोली डाल कर जल अर्पण करें 
किसी विद्वान को कुंडली दिखा कर माणिक्य रत्न धारण करें 
आदित्य हृदय स्त्रोत का तीन बार पाठ करें 
बंदरो को गुड़ और चना खिलाये 
पिता या पिता समान  व्यक्ति कि सेवा करें 
रविवार को गेहू का दान करें 
शनि देव कि पूजा करें 

आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर अवश्य करें अगर आपको ज्योतिष से सम्भंदित जानकारी पड़ना पसंद हो तो हमारी साइट को फ़ॉलो करें कोई प्रश्न या जिज्ञासा हो तो कमेंट कर्क पूछ सकते हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ