धनु राशि -कैसा रहेगा 2022 जानिये उपायों सहित

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

हर किसी के मन में यह जानने कि इच्छा होती हैं कि भाविषय  में उनके साथ क्या होने वाला हैं जब भी न्या  साल आता  हैं वह अपने साथ कुछ ना कुछ लेकर आता  हैं आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे कि आखिर 2022 धनु राशि वालो के लिए कैसा जाने वाला हैं क्या धनु राशि पर से शनि कि साढ़ेसाती खतम हो जाएगी या अभी भी उन्हें  साढ़ेसाती परेशान करने वाली हैं


हमारी यह चर्चा चंद्र राशि पर आधारित हैं  इससे पहले मैं मेष से  वृश्चिक राशि तक का वर्षफल बता चुकी हु आप चाहे तो उन  आर्टिकल्स को भी पढ़  सकते हैं आने वाले आर्टिकल्स में बाकी बची राशियों (मकर, कुम्भ, मीन ) के वर्षफल कि चर्चा भी की जाएगी 

नौकरी  और व्यापार  के लिए 

सबसे पहले हम नौकरी और व्यापार के विषय में जानेगे अगर बात प्रॉफिशनल लाइफ की करें तो यह वर्ष आपके लिए अति उत्तम रहने वाला हैं जो लोग काफी देर से विदेश जाने के विषय में सोच रहे हैं या प्रयास कर रहे हैं उन्हें इस  मामले में सफलता मिलेगी इस वर्ष धान लाभ और तरक्की  के रस्ते खुलेंगे 

आपको नए अवसर प्राप्त होंगे और उन अवसरों  से उपलब्धिया भी हासिल होगी गुरु सवः  राशि मीन में आकर हंस महापुरुष योग बनायेगे इस समय आपको अच्छे अवसर मिलेंगे सरकरी नौकरी मिलने के योग भी बनेगे 

गुरु का सुख स्थान में गोचर आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार करेगा परन्तु अप्रैल से जुलाई के बीच धान अधिक खर्च होने के योग बनेगे इस समय फ़िज़ूल खर्च करने से बचे 

विद्यार्थियों के लिए 

यदि आप विधार्थी हैं और धनु राशि के जातक हैं इस वर्ष आपको पहले की अपेक्षा पढ़ाई पर अधिक  ध्यान देने की आवश्यकता हैं क्युकी अप्रैल मध्य राहु आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे जिससे हो  सकता हैं आपका मन भ्रमित हो जाये पढ़ाई में ना लगे अतः ध्यान भटकने वाले कार्यो से बचे खास कर्क मोबाइल ,बुरी संगति से दूर रहे 

पारिवारिक दृष्टी से 

वर्ष की शुरुवात में शनि देव आपके दुसरे घर में विराजमान रहेंगे जिससे परिवार में मतभेद होने के आसार हैं शनि मंगल की पांचवे भाव पर दृष्टि आपके और आपके साथी के बीच मतभेद रहने के आसार हैं आप दोनों के बीच टकराव हो सकता हैं 

 इस समय को शांति गुजर जाने दें मई में स्थितियों में कुछ सुधार होता हुआ नज़र आएगा इस समय आप काफी सुकून  मह्सूस करेंगे और साथी के साथ जीवन का आनंद लेंगे 

स्वास्थ्य की दृष्टि से 

अगर बात करें धनु राशि के जातको के स्वास्थ्य की तो यह वर्ष आपके लिए अति उत्तम रहने वाला हैं इस वर्ष छोटी मोटी बीमारिया रह सकती हैं  राहु के करण पेट में दिक्कत परेशानी हो सकरी हैं 
राहत  की बात यह हैं की आपको इस समय पुरानी  चली आ
रही बीमारियों से छुटकारा मिलेगा और कोई बड़ा रोग  होने के आसार नहीं  हैं  

इस साल कुछ समय के लिए आपको शनि साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा लगभग मई से जुलाई के बीच क्युकी इस समय शनि देव कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की पुनः जुलाई में मकर राशि में गोचर करेंगे और साढ़ेसाती फिर से लग जाएगी
जो जनवरी 2023 तक कायम रहेगी पूरी तरह से साढ़ेसाती अगले वर्ष ही समाप्त होगी 

2022 में अशुभता को खतम करने के लिए और शुभता को बढ़ाने के लिए आपको कुछ उपाय बताने जा रही हू 

उपाय 

1) केसर का तिलक नाभि, ज़ुबान, मस्तक पर लगाए 
2) गुरु के मंत्रो का जाप करें 
3)पीले रंग की वस्तुओं का दान भी किया जा सकता हैं 
4) गाय, गुरु, मंदिर की पूजा करें 
5) किसी विद्वान को कुंडली दिखा कर पुखराज रत्न पहना जा  सकता हैं 
6)शनि देव की पूजा करें 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो 
इसे अपने मित्रो के साथ साँझा करना ना भूले आप इसे लाइक भी कर सकते हैं यदि ऐसी जानकारी पसंद हो तो हमें फोल्ल्व भी कर सकते हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ