Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाये तो पेड़ मानव के जीवित रहने के लिए अति आवश्यक है क्युकी पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करता है सनातन धर्म के अनुसार कुछ ऐसे पेड़ पौधे होते है जिन्हे घर की सीमा में लगाना अत्यंत शुभ होता है तो वही कुछ ऐसे पौधे भी होते है जिन्हे अगर घर में रोपित कर दिया जाये तो आप मुश्किल में भी फस सकते है तो चलिए आज आपको पौधों के विषय में जानकारी देते है
Image from pixel thgusstva...tana
आंवला
आंवले के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में तो आपने सुना होगा आज हम आंवले को घर में लगाने के बारे में बता रहे है वास्तु की दृष्टि से आंवले का पौधा घर की सीमा में लगाना अति शुभ मन जाता है इसे घर में लगाने से सुख समृद्धि में वृद्घि होती है और अशुभ वृक्षो के अशुभ फल भी ख़तम होते है घर की सीमा में अगर गलती से कोई वृक्ष रोपित हो चूका है तो उसे काटने की बजाए वहा एक आंवले का पौधा रोपित करदे और शुभ फल प्रपात होने शुरू हो जाएंगे
कभी भी किसी पेड़ को कटे नहीं पेड़ काटने से व्यक्ति अपने भाग्य में कमी करता है यदि किसी कारणवश पेड़ को काटना पड़े तो उसकी जगह किसी अन्य पेड़ को रोपित करे यदि पौधे को हटाना हो तो उसे सावधानी पूर्वक गमले से निकल कर ऐसे जगह लगाए जहाँ वह पनप सके
हल्दी
हल्दी को शुभता का प्रतीक माना जाता है विवाह के समय हल्दी की रसम के द्वारा वर वधु के भावी जीवन में शुभता बढ़ाने के लिए उन्हें हल्दी लगाई जाती है ताकि उन्हें गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त हो क्युकी गुरु ग्रह सुख सौभाग्य और जीवन का करक ग्रह है
परन्तु हल्दी का पौधा घर में होना अशुभ माना गया है शास्त्रों में तो यह तक खा गया है की सवतः उत्त्पंन हल्दी का पौधा भी घर की सीमा के अंदर नहीं होना चाहिए यदि ये पौधा घर में हो तो इससे सावधानी पूर्वक निकल कर किसी अन्य जगह रोपित कर देना चाहिए
पपीता
वास्तु शास्त्र में इस पौधे का भी घर में लगा होना अशुभ माना गया है इसे भी कही अन्यत्र लगाने की व्यवस्था करें परन्तु यदि पपीते का पौधा पेड़ में परिवर्तित हो गया हो तो उसे काटना नहीं चाहिए बल्कि समय का इंतज़ार करें जब उसमे फल और फूल लग्ना बंद हो जाये तब इसमें थोड़ी सी हींग भर दे ये सूख जायेगा इस कार्य क बदले शुभता प्रदान करने वाला वृक्ष अवश्य लगाए
नारियल
नारियल का पोधा भी घर की सीमा में लगाना शुभ होता है यदि यह वृक्ष किसी घर में लगा हो तो वह निवास करने वालो के मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है
नीम
नीम का पौधा भी घर में होना अति शुभ माना जाता है वास्तु के अनुसार इसे घर के वायव्य कोण में लगाना चाहिए शास्त्रों में कहा गया है कि जो मनुष्य नीम के 3 पेड़ लगता है वह सैंकड़ो वर्षो तक सूर्य लोक में सुखो का भोग करता है और यदि कोई मनुष्य नीम के सात पेड़ लगता है तो उसे मरने के बाद शिवलोक की प्राप्ति होती है
मेहँदी
मेहँदी के पौधे को भी घर में लगाना अशुभ माना गया है अतः इसे घर की सीमा में नहीं लगाना चाहिए
बेल
बेल का वृक्ष घर में होना शुभ माना गया है इसे घर कि पश्चिम की दिशा में लगाना चाहिए जिस घर में बेल का वृक्ष होता है वहा शिव कृपा होती है और वह रहने वाले लोगो का जीवन सुखमय बीतता है
बबूल
बबूल भी घर पर लगाना अशुभ होता है जिस घर में बबूल होता है वह पर लड़ाई झगड़े बढ़ जाते है
बेर
बेर का वृक्ष भी जिस घर में होगा उस घर के लोग शत्रुओं द्वारा पीड़ित होंगे अतः यह पौधा भी घर में रोपित नहीं करना चाहिए
तुलसी
तुलसी का पौधा सुख सौभाग्य में वृद्धि करने वाला माना गया है
इसके आस पास पवित्रता होनी चाहिए
मरुसथलीय पौधे
कांटेदार या मरुस्थलीय पौधे घर में नहीं लगाने चाहिए इनसे घर में तनाव और कलेश बढ़ता है और आपसी सम्बन्ध ख़राब होते है
अरंडी
इसका रोपण भी घर में अशुभता लता है जिस घर में ये पौधा होगा वह रहने वालो के कामो में रुकावटे आएगी
कमल
कमल का पौधा यदि छोटा सा talab बना कर लगाया जाये तो भोत ही शुभ होता है उस घर में रहने वालो पर ईश्वरीय कृपा बानी रहती है वहा पर लक्ष्मी का वास होता है
अशोक
अशोक का वृक्ष भी शुभ माना गया है इसे लगाने से भी अन्य पौधों क अशुभ प्रभाव को खतम किया जाता है यह अपने नाम की तरह शोक दूर करता है
केला
केले का वृक्ष भी घर में होना शुभ है इसे तुलसी क नज़दीक लगाना चाहिए यदि यह ईशान कोण में लगाया जाये तो अत्यधिक शुभता लता है
नोट
कृपया इस लेख को पड़ने के बाद किसी भी पेड़ को न काटे बल्कि लेख में बातये अनुसार उसकी अशुभता को दूर करने का प्रयत्न करे या तो किसी अन्य जगह लगा दे या अशोक या आवला वृक्ष रोपित करदे ताकि अशुभ पेड़ की अशुभता को नष्ट किया जा सके
याद रखे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आस पास होना अत्यंत आवश्यक है anavashayak पेड़ को काटना अपनी किस्मत काटने क समान है और पेड़ लगाना पुण्य प्राप्ति का सरल मार्ग
आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा उचित लगे तो इस जानकारी को अपने प्रियजनों के सांझा करें आप पोस्ट को लाइक भी कर सकते है अगर इस तरह की जानकारी पर्ण पसंद है तो हमारे ब्लॉग धर्म और ज्योतिष को फ़ॉलो भी कर सकते है


0 टिप्पणियाँ