Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
यु तो हथेलियों पर रेखाओं की सहायता से कई प्रकार के चिन्ह बनते हैं जहा कुछ चिन्ह शुभ होते हैं वही कुछ चिन्ह अशुभ भी होते हैं हाथ में शुभ चिन्ह होने से व्यक्ति तरक्की पाता हैं कुछ चिन्ह राजयोग का निर्माण करते हैं वही कुछ चिन्ह ऐसे भी होते हैं जो व्यक्ति के कार्यो में बाधा भी उत्पन्न करते हैं और जातक को जीवन में विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पडता हैं
आज हम बात करने वाले बहुत ही शुभ चिन्ह त्रिशूल की यदि आपके हाथ में भी त्रिशूल का चिन्ह हैं तो खुश हो जाईये क्युकी त्रिशूल का निशान भाग्यशाली चिन्हो में से एक हैं परन्तु हथेली पर इसकी स्थिति के आधार पर ही फल कथन किया जा सकता हैं
Photo by cottonbro from Pexels
त्रिशूल को अक्सर भगवान से जोड़ कर देखा जाता हैं और हथेली में त्रिशूल का चिन्ह देख कर इंसान के मन में इसका फल जानने की इच्छा होती हैं की शायद यह भगवान शिव का आशीर्वाद स्वरूप हैं
परन्तु हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ में रेखाओं पर या किसी पर्वत पर यह चिन्ह होता हैं वह पर्तिबजान होता हैं और जीवन में सफलता पाता हैं आईये जानते हैं विभिन्न पर्वतो और रेखाओं पर इसकी स्थिति क्या फल प्रदान करती हैं
गुरु पर्वत पर बनने वाले त्रिशूल का फल
तर्जनी ऊँगली के नीचे गुरु पर्वत होता हैं जब किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर यह चिन्ह बनता हैं तो जातक सहनशील, समाजिक प्रतिष्ठा से युक्त, महत्वाकांक्षी, कर्मठ होता हैं उसका वैवाहिक जीवन भी बहुत अच्छा होता हैं
शनि पर्वत पर बनने वाले त्रिशूल का फल
शनि पर्वत मध्मा ऊँगली के ठीक नीचे होता हैं जब किसी व्यक्ति के हाथ में शनि पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह हो तो ऐसा जातक मेहनती, सरकार से लाभ पाने वाला होता हैं ऐसे व्यक्ति में नेतृत्व करने की क्षतमता होती हैं
यदि ये त्रिशूल शनि रेखा पर बने तो इसे प्रबल राजयोग माना जाता हैं जब भाग्य रेखा निर्दोष रूप से शुरू होकर शनि पर्वत तक पहुंच कर तीन शाखाओं में विभक्त हो जाये तो यह फल कहा जायेगा
शनि रेखा सीधी साफ़ स्पष्ट होनी चाहिए उस को और रेखाएं काटनी नहीं चाहिए अन्यथा फल में कमी आएगी
सूर्य पर्वत पर त्रिशूल का चिन्ह
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में सूर्य पर्वत पर त्रिशूल बने तो जातक सरकारी नौकरी मे उच्च पद पर हो सकता हैं यदि व्यवसाय भी करता होगा तो भी अत्यधिक सफल और प्रसिद्ध होगा
उसकी कीर्ति दूर दूर तक फैली होगी और उसके अंदर अच्छी बौद्धिक क्षमता होगी उसे कला में भी रूचि होती हैं उसमे गजब की नेतृत्व क्षमता होती हैं
ऐसे जातक राजनीती में भी सफल होते है
शुक्र पर्वत पर त्रिशूल
जिस व्यक्ति के शुक्र पर्वत पर त्रिशूल होता हैं उसका विवाहिक जीवन सुखद होता हैं जातक को ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होता जीवनसाथी के आने बाद ऐश्वर्य में और वृद्धि होती हैं
ऐसे जातक ऐष्वर्यषाली होते हैं उत्साह से भरे हुए होते हैं और साहस भी होता हैं विपरीत लिंग वाले व्यक्ति इनसे मित्रता करना पसंद करते हैं ये सौंदर्य प्रेमी होते हैं
बुध पर्वत पर त्रिशूल
जिन व्यक्तियों के बुध पर्वत पर त्रिशूल होता हैं वह अच्छे डॉक्टर होते हैं यदि डॉक्टर ना हो तो उनमे हीलिंग पावर्स होती हैं उनमे व्यापार करने की भी अच्छी समझ होती हैं
पैसे से पैसा बनाना इन्हे अच्छे से आता हैं इनका विवाह भी बढ़िया होता हैं और ये समाज में समान्नित व्यक्ति होते हैं एयर अदिकतर बोधिक कार्यो में रत होते हैं इनकी संतान भी बुद्धिमान होती हैं
मंगल पर्वत पर त्रिशूल
जब त्रिशूल का निशान मंगल पर्वत पर बने तो ऐसे जातक सेना, पुलिस या रक्षा विभाग में होते हैं ऐसे जातक काफी फुर्तीले, साहसी, तुनक मिजाज और दूसरो पर अपना हुक्म चलाने वाले होते हैं
ये लोग अपनी धुन के पक्के और पूरी लग्न से काम करने वाले होते हैं शारीरिक रूप से काफी सुदृढ़ होते हैं
यदि त्रिशूल माइंड लाइन पर बने तो जातक चुस्त चालक और अपना काम निकलवाने में सक्षम होता हैं उसकी बौद्धिक क्षमता आदित्य होती हैं
चंद्र पर्वत पर त्रिशूल
चंद्र पर्वत पर यदि त्रिशूल का चिन्ह हो तो जातक प्रसिद्ध लेखक होता हैं उसमे कल्पनाशक्ति की अधिकता होती हैं ऐसे जातक प्राय अच्छे लेखक और कवि होते हैं
ऐसे जातको की इनट्यूशन काफी अच्छी होती हैं इन्हे होने वाली घटनाओं का अक्सर पूर्वाभास हो जाता हैं इनके वैचारिक क्षमता और कल्पनाशक्ति लोगो को प्रभावित और हैरान करती हैं
इन्हे सुदूर यात्राएं करने का अवसर भी मिलता हैं
राहु पर्वत पर त्रिशूल
जिस व्यक्ति के राहु पर्वत पर त्रिशूल होगा वह काफी धानी होगा और आजीविका के क्षेत्र में उसे कभी संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ता वह जल्दी ही साफलता पा जाता हैं
उसे शेयर बाजार, लॉटरी, सट्टे आदि से धान प्राप्त ही सकता हैं
केतु पर्वत पर त्रिशूल
जिस किसी व्यक्ति के केतु पर्वत पर त्रिशूल होता हैं ऐसा जातक बचपन से ही आध्यात्मिक होता हैं
उसका बचपन काफी बढ़िया और ऐश्वर्यपूर्ण बीतता हैं
नोट
त्रिशूल का निशान बिलकुल सीधा हो तो प्रभावशाली होता हैं
टेड़ा या उल्टा त्रिशूल कम प्रभावशाली होता हैं यदि हथेली का रंग गुलाबी और त्रिशूल वाला पर्वत निर्दोश और उभरे हुए होंगे तो त्रिशूल का फल पूर्ण रूप से प्राप्त होगा अन्यथा फल में कमी हो सकती हैं
यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट को लाइक करें कृपया एक शेयर अवश्य करें ताकि किसी और तक भी जानकारी पहुंचे और उसका भी भला हो सके
आप हमारे ब्लॉग ज्योतिष और धर्म को फॉलो भी कर सकते हैं
0 टिप्पणियाँ