जन्म तरीक से पता करें कैसा हैं सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव(part -1)

Plz note  👇

One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language

मूलांक से जानिए अपना  और सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव (भाग 1)

आज हम अंक ज्योतिष के विषय में जानेगे अंक ज्योतिष ज्योतिष का ही एक हिस्सा हैं इसकी मदद से भी हम अपने जीवन में शुभता बढ़ा सकते हैं आज का युग छलावे का युग भी कहा जाये तो कुछ गलत  नहीं होगा 

हमारे आस पास तरह तरह क लोग होते हैं कुछ ऐसे भी होते हैं जो दिखते कुछ हैं होते कुछ हैं जो जुबान के बड़े मीठे होंगे लेकिन उनके मन में जहर भरा पड़ा होगा 

सामने से आपके शुभचिंतक बनेगे लेकिन अंदर ही अंदर षड्यंत्र रचा कर आपको धोखा  देकर फसा देंगे समय रहते ही ऐसे लोगो का पता चल जाये तो व्यक्ति नुक्सान से बचा जा  सकता हैं 
Photo by Magda Ehlers from Pexels













मूलांक क्या होता हैं किसी का मूलाँक कैसे पता करें 

सबसे पहले बात ये आती हैं की मूलांक क्या होता हैं और जन्म तरीक से किसी का या अपना मूलांक कैसे पता करें मान लीजिये किसी का  जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 28 तरीक को हुआ हैं तो उस व्यक्ति का मूलांक 1 होगा वही किसी  का जन्म किसी महीने की 7,16 या 25 तरीक को हुआ होगा तो उसका मूलांक होगा 7

यानि हमे जन्म तरीक के अंको को आपस में जोड़ने के जो अंक प्राप्त होता हैं वही उस व्यक्ति का मूलांक होगा 

यदि किसी का जन्म किसी भी महीने की 4,13 या 22को होगा तो उसका मूलांक क्या होगा 
जी हां उसका मूलांक होगा 4 क्युकी 
0+4=4
1+3=4
2+2=4
किसी भी महीने की कोई भी तरीक हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता 

मूलांक 1   (तारीख़  1,10,19,28)

मूलांक 1 वाले जातक काफी होनहार, आकर्षक और मितभाषी होते हैं इस मूलांक का स्वामी सूर्य होता हैं सूर्य की तरह ही ये ऊर्जावान और दूसरो को फायदा पहुंचने वाले होते हैं यह काफी क्रिएटिव होते हैं 

लीडरशिप यनि नेतृत्व की इनमे अद्भुत क्षमता होती हैं कभी कभी ये दूसरो की बातो में भी आ जाते हैं मूलांक एक वले जातको के मित्र अक्सर इनके गुणों का तथा अच्छे स्वभाव का फायदा उठाते हैं 

इनका रंग अधिकतर गोरा और लालिमा लिए होता हैं इनका कद मद्यम होता हैं यह जीवन में धीरे धीरे तरक्की करते हैं 
यौवन काल तक आते आते यह काफी संपन्न हो जाते हैं 

अवगुण 

इनमे कई तरह के गुण होने की वजह से अहंकारी भी हो जाते  है आज्ञाकारी व्यक्ति इनके साथ अच्छे से रह सकता हैं क्युकी इनमे अपना हुक्म मनवाने की आदत होती हैं थोड़े झगड़ालू  और गुस्से वाले भी होते हैं 

मूलांक 7, 8वालो से इनकी अच्छी नहीं निभती जबकि मूलांक 3, 5, 9 वाले इनके लिए मित्रवत रहते हैं 

उपाय 

मूलांक 1वालों को सूर्य देव की पूजा अवश्य करनी चाहिए उन्हें रोज़ सुबह जल चढ़ाना चाहिए 

मूलांक 2   (तारीख़ 2,11,20,29)

मूलांक 2 वाले व्यक्ति चंचल स्वभाव वाले और तीव्र बुधी  वाले होते हैं इस अंक का स्वामी चन्द्रमा होता हैं ये काफी ग्लैमरस और सूंदर होते हैं इनका चेहरा अक्सर गोल होता हैं मूलांक 2वाले जातक पेय पदार्थो के शौक़ीन होते हैं 

ऐसे जातक अक्सर मीडिया और शिक्षा के क्षेत्र  में सफल होते हैं इनकी कल्पना शक्ति भी प्रबल होती हैं जीवनसाथी और पुत्र से बहुत अधिक लगाव होता हैं इनके पास धन भी प्रचुर मात्रा में होता हैं 

अवगुण 

ऐसे जातक बहुत ज़िद्दी होते हैं इन्हे मूड स्विंग भी होते रहते हैं
 छोटी छोटी बातो पर तनाव पल लेते हैं और जल्दी ही बुरा मान जाने वाले होते हैं यह बहार से कोमल दीमहते हैं परन्तु गुस्सा आने पर बेहद कठोर स्वभाव के होते हैं 

अंक 1, 3, 9 वालो से अच्छी बनती हैं वही 4 वालो से शत्रुवत व्यव्हार रहता हैं 

उपाय 

इनको भगवान शिव जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए 

मूलांक 3  (तारीख़ 3,12,21,30)

मूलांक 3 वाले जातक काफी बुद्धिमान और ज्ञानवान जाते हैं इस अंक का स्वामी बृहस्पति होता हैं  यह लोग बौद्धिक क्षेत्रों में सफल होते हैं समाज में इनका स्टेटस एयर सम्मान होता हैं

अक्सर लोग इनसे सलाह लेते हैं यह वकील अध्यापक या कंसल्टैंसी के क्षेत्र में होते हैं इनका सवभाव गंभीर होता हैं 

अवगुण 

अधिक ज्ञान के कारण इनके अंदर कभी कभी घमंड भी आ जाता हैं जिस से रिश्तो में दूरिया बढ़ जाती हैं परिबार को कम समय देने की वजह से भी इनके रिश्ते कमजोर हो जाते  हैं 

उपाय 

इन्हे घमंड और गुस्से से बचना चाहिए 
दान पुण्य करते रहना चाहिए 

मूलांक 1, 5, 6, 9 से मित्रवत 
और 1, 8 से शत्रुता होती हैं 

मूलांक 4 (तारीख़ 4,13,22,31)

मूलांक 4 का स्वामी राहु को माना गया हैं इसे नूमरॉलजी में रहस्य्मयी और जादुई अंक भी कहा जाता हैं मूलक 4वाले व्यक्तियों का दिमाग काफी तेज़ होता हैं और ये प्रैक्टिकल होते हैं ऐसे जातक काफी क्रिएटिव भी होते हैं 

ये किसी मान्यताओ को ना मानने वाले होते हैं और अपना कुछ अलग ही करने की चाह रखते हैं इनके जीवन में अधिकतर उतार उतार - चड़ाव लगे रहते हैं जीवन साथी से इनकी काम ही बनती हैं परन्तु शादी के बाद इनको करियर में काफी ऊचाई मिलती हैं 

अवगुण 

अपने तल्ख मिजाज  के कारण जीवनसाथी से नहीं बनती और विवाहोत्तर संबंध भी हो सकते हैं नशा करने की लत भी होती हैं 

उपाय 

असामजिक गतिविधियों से नहीं इन्हे दूर रहना चाहिए 
विवाहोत्तर संबंध से बचना चाहिए 
अधिक देर खाली पेट रहने से बचे 

अंक 8 से दूर रहे 
अंक 2,6,7 मित्रवत,  1 सम होता है 

इस आर्टिकल में मैंने अंक 1 से 4 की जानकारी दी हैं अंक 5 से 9तक की जानकारी अगले आर्टिकल में दी जाएगी आशा हैं जानकारी अच्छी लगी होगी 

कृपया एक शेयर जरूर करें पोस्ट पसंद आए  तो लाइक करें ऐसी पोस्ट पढ़ना पसंद हो तो हमे फॉलो जरूर करें 
हमारी साइट पर इस सभी राधियो के वर्षफल उपायों सहित प्रकाशित हो चुके हैं उन्हें भी जरूर पढ़े 

इस ब्लॉग ज्योतिष और धर्म में वैदिक ज्योतिष, लाल किताब, शाबर मंतर, टेरो कार्ड रीडिंग, रेकी हीलिंग, हस्तरेखा शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र और अंक ज्योतिष से रिलेटेड जानकारी दी जाती हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ