Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
मूलांक से जानिए अपना और सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव (भाग -2)
पिछले आर्टिकल में मूलांक 1से 4तक की चर्चा की गयी थी आज की पोस्ट मे 5-9 मूलांक वाले जातको की चर्चा की जाएगी हमारे ब्लॉग ज्योतिष और धर्म को ऐसी जानकारियों के लिए फॉलो करें
मूलांक क्या होता हैं किसी का मूलाँक कैसे पता करें
सबसे पहले बात ये आती हैं की मूलांक क्या होता हैं और जन्म तरीक से किसी का या अपना मूलांक कैसे पता करें मान लीजिये किसी का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 28 तरीक को हुआ हैं तो उस व्यक्ति का मूलांक 1 होगा वही किसी का जन्म किसी महीने की 7,16 या 25 तरीक को हुआ होगा तो उसका मूलांक होगा 7
यानि हमे जन्म तरीक के अंको को आपस में जोड़ने के जो अंक प्राप्त होता हैं वही उस व्यक्ति का मूलांक होगा
यदि किसी का जन्म किसी भी महीने की 4,13 या 22को होगा तो उसका मूलांक क्या होगा
जी हां उसका मूलांक होगा 4 क्युकी
0+4=4
1+3=4
2+2=4
किसी भी महीने की कोई भी तरीक हो उससे कोई फर्क नहीं
पड़ता
मूलांक 5( तारीख़ 5,14,23 )
मूलांक 5 का स्वामी बुध होता हैं इस मूलांक वाले काफी बुद्धिमान होते हैं धन की बचत करने में भी ऐसे जातक काफी विश्वास करते हैं और काफी सोच समझ कर व्यय करने वाले होते हैं बोधिक कार्यो में सफल होते हैं
ये कभी कभी काफी कंफ्यूज हो जाते हैं और निर्णय लेने में खुद को असमर्थ हो जाते हैं कभी कभी ऐसे जातक पैसे कमाने के चक्कर में पढ़ाई छोड़ देते है पैसा कैसे कमाया जाये उसका सही उपयोग और सेविंग कैसे की जाये इन्हे सब आता है
ये अपनी वाणी से लोगो का मन मोह लेते हैं काफी वक् पटु भी होते हैं अक्सर हसी मजाक करना भी इनकी आदत में होता हैं
अवगुण
मूलांक 5 के जातक निसंदेह बुद्धिमान और चतुर होते हैं परन्तु ये सिर्फ खुद को ही बुद्धिमान समझते हैं जिस से रिश्तो में दरार आ सकती हैं इन्हे नशे से दूर रहना चाहिए और बुरी सांगत से बचाव करना चाहिए
मूलांक 1,6 से मित्रवत
मूलांक 7,8,9 से इनकी अच्छी नहीं जाती खासकर 9 से समस्या होती हैं
उपाय
इन्हे गणेश जी की पूजा करनी चाहिए
कन्या पूजन भी लाभकारी होता हैं
मूलांक 6 (तारीख़ 6,15,24 )
मूलांक 6 वाले जातक काफी आकर्षक होते हैं इन्हे सजने सवरने और एक्टिंग का शौक होता हैं इस मूलांक का स्वामी शुक्र हैं ये जातक काफी क्रिएटिव होते हैं ये जातक काफी कॉंफिडेंट और हाज़िर जवाब होते हैं कला नृत्य आदि से विशेष लगाव होता हैं संगीत सुनना भी बहुत लुभाता हैं
इनपर माँ लक्ष्मी की काफी कृपा होती हैं मूलांक 6वाले जातक अक्सर मीडिया,शिक्षा और फिल्म जगत में देखे गए हैं मूलांक 6 वाले काफी इमोशनल होते हैं और भावनात्मक समस्याएं इनके जीवन में हमेशा बनी रहती हैं
अवगुण
प्रेम के चक्कर में पढ़ कर मूलांक 6 के जातक अक्सर गलत इंसान से शादी कर लेते हैं
प्रेम प्रसंग में पड़ कर करिएर भी ख़राब करते हैं
इन्हे नशे से दूर रहना चाहिए
अंक 5, 2 मित्रवत अंक 1 भी ठीक
परन्तु अंक 8 से दूर रहे
उपाय
माँ लक्ष्मी और माँ सरस्वती की पूजा करें
मूलांक 7 (तारीख़ 7,16,25 )
मूलांक 7 का स्वामी केतु होता हैं इस मूलांक वाले जातक या तो काफी निम्न स्तर का जीवन जीते हैं या काफी उच्च स्तर का माध्यम स्तर पर ऐसे जातक नहीं होते इनके पास रहस्य्मयी शक्तिया हो सकती हैं या इन्हे रहस्यामयी विद्याओं में रूचि हो सकती हैं
मूलांक 7 का स्वामी केतु होता हैं यह काफी पॉपुलर और पब्लिक फिगर हो सकते हैं दूसरो को प्रभावित करने की क्षमता काफी अधिक होती हैं ये मीडिया, फिल्म, समाज सुधारक, तकनीकी क्षेत्र और राजनीती में हो सकते हैं अपने इंटरेस्ट के आधार पर ही करियर चुने किसी के दबाव में नहीं
अवगुण
कॉन्फिडेंस डाउन होने पर मूलांक 7 वाले जातक आत्महत्या के बारे में सोच सकते हैं थोड़े शंकालु भी होते हैं
1,5,7अंक मित्रवत
अंक 2 से शत्रुता
उपाय
नित्य स्नान अवश्य करें गायत्री मन्त्र जा जाप करें
शादी में बहुत अधिक देर ना करें
तामसिक भोजन से बचे
मूलांक 8 ( तारीख़ 8,17,26 )
मूलांक 8 का स्वामी शनि होता हैं इस कारण मूलांक 8 वालो पर शनि का प्रभाव बहुत अधिक होता हैं फिर चाहे ये प्रभाव अच्छा हो या बुरा 8 मूलांक वाले काफी कंफ्यूज होते हैं
इन्हे सफलता प्राप्ति के लिए काफी मेहनत और संघर्ष करना पड़ता हैं कभी कभी तो सफलता के बिलकुल नज़दीक पहुंच जाते हैं परन्तु फिर भी उसे प्राप्त नहीं के पाते
मूलांक 8 वाले जातक अधिकतर लम्बी कद काठी के होते हैं ये या तो बहुत आलसी होंगे या फिर बहुत मेहनती
इन्हे 8 नंबर के प्रयोग से बचना चाहिए वरना इन्हे यु ही संघर्ष रत ही रहना पड़ेगा
अवगुण
इन्हे नशे से दूर रहना चाहिए वरना नशे के आदि हो जाते हैं
सुबह अक्सर लेट ही उठते हैं
कटु वचन बोलने वाले हो सकते हैं
6,7 मूलांक वाले व्यक्ति अति शुभ और मित्रवत
8 नंबर से परहेज करें
उपाय
सुबह जल्दी उठे
सूर्य भगवान को अर्घ दें
गायत्री मंत्र का जप करें
मूलांक 9 ( तारीख़ 9,18,27 )
नुमेरलॉजी में अंक 9 को पूर्णता का अंक माना जाता है इस मूलांक का स्वामी मंगल होता हैं ये जातक काफी फुर्तीले,सतर्क ऊर्जावान और साहसी होते हैं ये विज्ञान,तकनीकी क्षेत्र,पुलिस या सेना में कार्यरत होते हैं ये अछे डॉक्टर भी होते हैं
छोटी छोटी बातो पर नाराज़ हो जाते हैं इन्हे गुस्सा अधिक आता हैं और शीघ्र ही शांत भी हो जाता हैं सिखने की इनमे अच्छी प्रवृति होती हैं इनसे लड़ना झगड़ना आपको महंगा पड़ सकता हैं ये अपनी धुन के पक्के और जिद्दी होते हैं
ये काफी इमोशनल होते हैं फिर भी कभी कभी जिद में आकर या साहस दिखा कर अपने पार्टनर से अलग भी हो जाते हैं इन्हे आज्ञाकारी पार्टनर चाहिए होता हैं
अवगुण
मूलांक 9 वाले शॉर्टकट अपना कर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में रहते हैं
अपने विचार दूसरो पर थोपते हैं
जलदबाज़ी में रहते हैं
गुस्से पर काबू नहीं होता केवल माँ या जीवनसाथी ही इनका गुस्सा शांत करवा सकते हैं
अंक 1और 3 मित्रवत
अंक 8,7,2 समस्या उत्पन्न करते हैं
उपाय
जलबाज़ी में कार्य करने बचे ना ही कोई निर्णय ले
सूर्य भगवान को अर्घ दें
गुस्से से बचाव करें
हनुमान जी की उपासना करें
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो एक शेयर जरूर करें पोस्ट को लाइक और हमें फॉलो करना ना भूले


0 टिप्पणियाँ