Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
हाथ के अंगूठे से जाने कैसे व्यक्तित्व के इंसान हैं आप
हस्तरेखा शास्त्र में जहां हाथ की बनावट, उंगलियों की बनावट, हथेली का रंग को बहुत महत्त्व दिया गया हैं वही हाथ के अंगूठे का अपना महत्त्व हैं केवल हाथ के अंगूठे की बनावट को देख कर जातक के विषय में काफी कुछ जाना जा सकता हैं
क्युकी हाथ का अंगूठे से व्यक्ति का व्यक्तित्व झलकता हैं आप बहुत आसानी से सामने वाले का व्यक्तित्व जांच सकते हैं आज के युग में रहना हैं तो कुछ कुछ हस्तरेखा की जानकारी तो होना आवश्यक हैं ताकि सामने वाले के बारे में आसानी से जा सके
किसी का व्यक्तित्व जानने से क्या होगा
सामने वाले का दिल कैसे जीता जा सकता हैं या सामने वाले से अपना काम कैसे निकलवाया जा सकता हैं ये सब भी सामने वाले के व्यक्तित्व की जानकारी हो जाने से बड़ी आसानी से हो सकता हैं यदि सामने वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व आपकी पसंद के विपरीत हैं तो समय रहते उससे किनारा भी किया जा सकता हैं

सबसे पहले अपनी मुट्ठी को बंद करें और अंगूठे को सीधा रखें जैसे की थमब्ज़ उप की स्थिति में रखा जरा हैं अब देखे की अंगूठे का झुकाव बहार की तरफ कितना हैं --
1) बिल्कुल भी झुकाव नहीं हैं
2) बाहर की ओर थोड़ा सा झुकाव हैं
3) बाहर की ओर काफी ज़्याफ़ा झुकाव है
1) बिल्कुल भी झुकाव नहीं हैं ( बिल्कुल सीधा,कठोर और मजबूत अंगूठा )
अगर किसी जातक का अंगूठा बिल्कुल सीधा, कठोर और मजबूत हैं जैसा की इस तस्वीर में दिखाया गया हैं तो इस तरह क जातक काफी ज़िद्दी होते हैं इनकी लाइफ में संघर्ष भी होता हैं परन्तु अपनी प्रबल इच्छाशक्ति और अपनी मंज़िल को पाने की ज़िद की वजह से ऐसे लोग प्राय सफल होते हैं
इनकी नेचर काफी बोसी किस्म की होती हैं ये जातक अपनी बाते दुसरो से मनवाते हैं ऐसे जातक झुकना तो जानते ही नहीं बल्कि दुसरो को झुकाने में विश्वास रखते हैं काफी गुस्से वाले भी होते हैं
अपने साथी को लेकर काफी पोजेसिव होते हैं और साथी पर अपना पूरा हक़ जमाते हैं अपने पार्टनर के लिए काफी केयरिंग और पैशनेट होते हैं लेकिन अपनी फीलिंग अक्सर छुपा कर ही रखते हैं कम ही ज़ाहिर करते हैं
इनका बचपन अक्सर पैसे के आभाव में गुजरता हैं लेकिन ज्यू ज्यू इनकी उम्र बढ़ती हैं इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता हैं ये लोग प्राय प्रशासनिक सेवाओं, पुलिस और फ़ौज में होते हैं ऐसे जातक काफी अनुशासित होते हैं और पर्सनल लाइफ से अधिक प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान देते हैं
- इसे भी पढ़े : आप हाथ में जय त्रिशूल का निशान -जानिए क्या हैं फल कैसा होगा फ्यूचर
- इसे भी पढ़े : रेकी क्या हैं रेकी से खुद अपना इलाज कैसे करें





0 टिप्पणियाँ