Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
नमक के उपयोगी टोटके
आज के इस आर्टिकल में मैं नमक के कुछ ऐसे उपयोगी टोटके बताने जा रही हु जिनको करने से मानव अपने जीवन को बड़ी आसानी से सुखी और समृद्ध बना सकता है क्युकी नमक रसोई घर कि आवश्यक तत्त्व है एक ओर नमक खाने के को बढ़ता है वही हमारे जीवन को सुख समृद्धि से भर सकता है
कलह को दूर करें
अक्सर देखा गया है की कई बार घर के सदस्यों की आपस में नहीं बनती ओर छोटी छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो ऐसे में आप इस छोटे से नमक के उपाय से घर में शांति भरा वातावरण बना सकते है रोज़ घर में नमक कि पोछा लगाए यह कार्य ग्रह स्वामिनी भी कर सकती है या सफाई कर्मचारी द्वारा भी कराया जा सकता है
नित्य प्रति नमक कि पोछा घर में लगाने से कुछ ही दिनों में शांति कि वातावरण बनने लगेगा कलह चाहे पति पत्नी के बीच हो अथवा घर क सदस्यों के बीच फर्क आप खुद ही महसूस करेंगे
नज़र उतरने के लिए
छोटे बच्चे बड़े ही चंचल होते है कई बार उनकी इसी चंचलता के कारन उन्हें नज़र भी लग जाती है नज़र के प्रभाव में आया बचा बात बात पर रोता है कई बार तो वह खाना भी छोड़ देता है जिस वजह से उसके माता पिता भी परेशान हो जाते है
ऐसी परिस्थिति में आप जरा सा नमक लीजिये ओर बच्चे के सर से सात बार वार कर उसे पानी में बहा दीजिये ऐसा करने से बचा नज़र दोष से मुक्त हो जायेगा
नकारात्मक ऊर्जा से बचाव के लिए
यदि आप नकारात्मक ऊर्जा से परेशान है तो नमक आपकी इस परेशानी को दूर कर सकता है शनिवार के दिन और अमावस्या के दिन घर की साफ़ सफाई करे उसके बाद घर में नमक कि पोछा लगा दे ऐसा लगातार करने से आपका नकारात्मक ऊर्जा से बचाव होगा
अपने घर के वाशरूम को साफ़ सुथरा रखे वह कांच की कटोरी में सेंधा नमक डाल कर रख दे हफ्ते बाद इसे बदलते रहे ऐसे करने से भी आप रहत महसूस करेंगे
- इसे भी पढ़े : पारद शिवलिंग के फायदे जानकर हैरान रह जायेगे आप
- इसे भी पढ़े : बिगड़े काम बनाने के अचूक उपाय
मस्से की समस्या कि हल
यदि आपके शरीर पर कही भी मस्से है जो आपकी सुंदरता के लिए अभिशाप बन रहे है तो आप एक नमक कि पैकेट और झाड़ू किसी धार्मिक स्थान पर चढ़ा दे ऐसा करने से एक माह क भीतर ही आपको परेशान करने वाले मस्से झड़ जायेगे
ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए
जी हां सही सुना आपने नमक कि पयोग खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है नमक डेड स्किन को निकलने कि काम भी करता है
इसके लिए आप नारियल तेल में ज़रा नमक मिलकार हाथ और पैरोंपर हलके हाथो से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो ले आप स्किन में फ्रेशनेस पाएंगे
स्वास्थ्य में सुधार के लिए
यदि किसी व्यक्ति कि स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा हो औषधि काम न कर रही हो अथवा बीमारी कि पता न चल रहा हो तो ऐसे स्थिति में रोगी के सिराहने एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक भर कर रख देना चाहिए
नित्य प्रति उसे बदलना चाहिए आप रोगी के स्वास्थ्य में सुधार पाएंगे रोगी को काले और नीले रंग से दूर रखे औषधि लगनी शुरू हो जाएगी
बेचैनी और घबराहट दूर करने के लिए
यदि किसी व्यक्ति को anxiety बेचैनी की शिकायत है तो ऐसे व्यक्ति को चाहिए क वह अपने दोनों हाथो में थोड़ा सा नमक ले और गहरे साँस लेकर आँखे बंद करें और अपने मन में यह भावना करें के मेरे शरीर से नेगेटिव एनर्जी निकल कर इस नमक में आ गयी है
फिर उसे वाशबेसिन अथवा किसी भी चलते पानी में बहा दे ऐसा करने से उसे अच्छा मह्सूस होगा और वह तुरंत बेचैनी से बाहर आ जायेगा
सावधानिया
नमक को कभी भी रसोई घर में बिना ढके नहीं रखना चाहिए न ही नमक को प्लास्टिक के डिब्बे में स्टोर करे
नमक को स्टोर करने के लिए हमेशा कांच के डिब्बे कि प्रयोग करे और ढक कर रखे
नमक या मिर्च कभी भी किसी के हाथ में नहीं देना चाहिए इसे किसी कटोरी या बर्तन में डाल कर ही किसी अन्य व्यक्ति को दे
अपने हाथ से नमक को ज़मीन पर न गिरने दे नमक का गिरना अशुभ माना गया है यदि किसी कारणवश गिर गटा हो तो उसे कूडेदान में न डाले इक्कठा कर के पानी में बहा दे
यदि आपके हाथ से बार बार नमक जमीन पर गिर रहा हो तो सावधान हो जाये यह संकेत है की आने वाले समय में कुंडली में चंद्र शुक्र कमज़ोर होने वाले है
बार बार नमक जमीन पर गिरने से आने वाले समय में आपकी रिलेशनशिप में मनमुटाव के योग बन सकते है इसलिए नमक को गिरने न दे चंद्र शुक्र की मज़बूती के उपाय भी करें
आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने मित्रो के साथ इसे अवशय ही शेयर करें आपके एक शेयर से किसी का भला हो सकता है अगर आपको ऐसे जानकारी पसंद है तो आप हमरे ब्लॉग धरम और ज्योतिष को फॉलो कर सकते है


0 टिप्पणियाँ