Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
अगर आप पर भी चल रही है शनि की साढ़ेसाती या ढैया तो करें यह उपाय
हमारे शास्त्रों में शनि को कर्मों का फल देने वाले देवता के रूप में जाना जाता है शनि की साढ़ेसाती या ढैया किसी का भी हाल बेहाल कर सकती है आज मैं जो उपाय बताने जा रही हूं अगर आप पर शनि की दशा चल रही है तब भी किए जा सकते हैं
जब भी शनि की दशा ,ढैया या साढ़ेसाती उस इंसान को कई तरह की शारीरिक मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है आज मैं आपको बहुत ही सरल और अचूक उपाय बताने जा रही हूं जिनको करने के बाद आपको काफी राहत महसूस होगी शनि ऐसा ग्रह है किसी को भी राजा और राजा को रंक बनाने क्या की क्षमता रखते हैं तो चलिए आज हम इसके उपायों के बारे में जानते है
- शिवलिंग का पूजन अर्चन ओर रुद्रभिषेख करना चाहिए
- शनिवार को शनि देव के मंदिर में जाकर गूगल का धुप चढ़ाना चाहिए
- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए मां महाकाली , भैरव जी या हनुमान जी की पूजा अर्चना हर शनिवार को करनी चाहिए
- संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो तो शनिवार के दिन किसी भिखारी को गुड़ काले चने, सरसों का तेल, काली उड़द, कंबल , छाता , जूते , काले तिल आदि दान करनी चाहिए
- ओम शं शनिश्चराय मंत्र का हर शनिवार साय़ काल को 108 बार जाप करना चाहिए
- घर के बाहर काले कुत्ते की सेवा करनी चाहिए
- चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा डालना चाहिए इससे बिगड़ते हुए कार्य बनने लगते हैं
- सरसों के तेल का दिया पीपल के वृक्ष के नीचे जलाना चाहिए
- काले कौवे की सेवा करनी चाहिए
- मजदूरों और गरीबों और असहाय की सहायता करनी चाहिए
- हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए हनुमान चालीसा बजरंग बाण हनुमानाष्टक का पाठ करना चाहिए
- शनि देव को काली उड़द से बनी हुई दाल की खिचड़ी चढ़ाने चाहिए
- शनिवार और अमावस्या के दिन दान पुण्य करना चाहिए
- पर स्त्री गमन से बचें
- लोहे का त्रिशूल महाकाल शिव महाकाल भैरव या महाकाली मंदिर में शनिवार को चढ़ाना चाहिए
- शनि मंदिर या भैरव मंदिर में शनिवार के दिन भंडारा करना चाहिए
- माता-पिता और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए
- उड़द के आटे की गोलियां मछलियों को खिला सकते हैं
- छाया दान करने से भी शनि का प्रकोप शांत होता है नादान से हमारा तात्पर्य यह है कि कांसे की कटोरी में या लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरे उसने अपनी छाया देखें खास करके आंखें दांत देखने का प्रयास करें और फिर उसे किसी को दान में दे दे
- अगर आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है तो किसी से शनि का दान ग्रहण नहीं करें
- काले या नीले रंग के वस्त्र ग्रहण और धारण नहीं करनी चाहिए
- शनिवार और अमावस्या को घर की साफ सफाई अच्छे ढंग से करनी चाहिए
- घर में अगर क्लेश ज्यादा हो रही हो तो नमक डालकर घर में पोछा लगाएं
- काली गाय की सेवा करें
उपाय करने से पहले की सावधानियां
उपाय करने से पहले यह जरूर जान ले कि आपका समय शुभ है या अशुभ यानी चली आपकी कुंडली में अशुभ प्रभाव दे रहा है अथवा अशुभ प्रभाव
शुभ शनि के लक्षण
यदि आपकी कुंडली में शनि शुभ भाव में स्थित हो कर आपको शुभ प्रभाव दे रहा होगा तो आपको हर काम में सफलता प्राप्त होती है और पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग बनते हैं व्यक्ति राजा के समान जीवन व्यतीत करने लगता है उसके सब काम बनने लगते हैं बहुत परेशानी हो सकती है लेकिन 95% आपके काम बनेंगे
अशुभ शनि के लक्षण
वहीं अगर शनि कुंडली में अशुभ प्रभाव दे रहा हूं तू व्यक्ति के कामों में अड़चनें आती है या तो उसका काम बनता ही नहीं अगर बनता है तो बहुत रुकावट के बाद इंसान बहुत दुखी और परेशान होता है घर की छत अचानक से गिर जाना खराब होने का लक्षण है घर में चोरी होना और आग लगना भी इसका अशुभ होने का लक्षण है व्यक्ति को शारीरिक आर्थिक मानसिक कष्ट झेलने पड़ते हैं घर के नौकर और दोस्त उसे दगा देते हैं शादी और संतान उत्पत्ति में बाधा सहनी पड़ती है घर में कलेश का वातावरण हो सकता है
स्थिति के अनुसार करें उपाय
- शनि की स्थिति शुभ हो तो शनि की वस्तुओं का का दान कभी नहीं करना चाहिए किसी विद्वान की देखरेख में नीलम रत्न धारण किया जा सकता है शनि का जाप भी किया जा सकता है
आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताएं



1 टिप्पणियाँ
Jai Shanidev
जवाब देंहटाएं