Plz note 👇
One can change this content in his own language 😊 scroll down there is a button of change language
बिगड़े काम बनाने के सरल उपाय
जब किसी पापी अथवा क्रूर ग्रह की दशा चलती है तब इंसान कई तरह के संकटों में फंस जाता है कभी कभी बनते हुए कामों में अड़चनों का सामना भी करना पड़ता है इस कारण में दुखी और परेशान हो जाता है कुछ लोग इस समय ज्योतिषी उपायों का सहारा भी लेते हैं आज मैं आपसे ऐसे ही उपायों सांझा करूंगी इन उपायों को करने से आपको खुद ही फर्क महसूस होगा और आपके कामों में आ रही बाधाएं हटने लगेंगे हमारे सनातन धर्म में ऐसे बहुत से उपाय हैं जिन्हें अपनाने से मानव जीवन सुखी और संपन्न हो सकता है
विवाह में विलंब होने की स्थिति पर क्या करें
ऐसी बहुत सी बाते हो सकतेी हैं जिसकी वजह से आपकी शादी में विलंब या बाधा आ रही हो विवाह के लिए अच्छे लड़के या लड़की का रिश्ता ना आना यहां कभी कभी बात ही आगे नहीं बढ़ पाती या रिश्ता होकर टूट जाता है आदि के लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं लड़के के लिए अलग उपाय किए जाएंगे और लड़की के लिए अलग
लड़की के विवाह में विलंब होने पर
कन्या को चाहिए कि वे बृहस्पतिवार का व्रत रखें केले के वृक्ष की पूजा करें बृहस्पति के मंत्रों का जाप भी करें हल्दी की गांठ भी अपने पास रख सकती हैं नीचे दिए गए मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करने से भी लाभ होता है
हे गौरी शंकर अर्धागिंनी यथा त्वं शंकर प्रिया
तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम्
तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम्
लड़के की शादी में विलंब होने पर
यदि लड़के की शादी में विलंब हो रहा हो तो शुक्र मंत्र का जाप करना चाहिए
ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:
नीचे लिखे हुए अचूक मंत्र का भी प्रयोग कर सकते हैं दुर्गा सप्तशती का मंत्र है
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥
- इसे भी पढ़े :अगर आप भी पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये उपाय
- इसे भी पढ़े :जीवन में समृद्धि, खुशाली लाए -नामक के upay
नौकरी में पदोन्नति के लिए
यदि किसी कारण से आपका प्रमोशन नहीं हो पा रहा है तो आपको सूर्य देव की उपासना करनी चाहिए प्रतिदिन तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए इससे निश्चित ही इंसान प्रमोशन पा जाता है माणिक्य रत्न भी धारण कर सकते हैं
किसी विशेष कार्य की सफलता हेतु
अमावस्या के दिन पीले कपड़े (yellow clothes) का त्रिकोना झंडा बना कर विष्णु भगवान के मंदिर के ऊपर लगवा दें, कार्य सिद्ध होगा।
पति पत्नी में अनबन दूर करने का उपाय
पति पत्नी में अनबन दूर करने के लिए अपने शयनकक्ष में अक्सर कपूर जलाना चाहिए
पत्नी को चाहिए कि अपने हाथों में पीली चूड़ियां पहन कर रखें
नमक के पानी का पूजा घर में लगाएं
रात में सोते समय पत्नी के पलंग पर देसी कपूर तथा पति के पलंग पर कामिया सिंदूर रखना चाहिए। अगले दिन सुबह सूर्योदय के समय पति को देसी कपूर जला देना चाहिए तथा पत्नी को सिंदूर को घर में फैला देना चाहिए। यह एक तीव्र तांत्रिक उपाय है, इससे कुछ ही दिनों में पति-पत्नी का आपसी झगड़ा पूरी तरह खत्म हो जाता है।
पुत्र प्राप्ति के लिए
शनिवार को गुड़ का दान करें
संतान गोपाल मंत्र का पाठ करें
हरिवंश पुराण का पाठ करें
16 बृहस्पतिवार व्रत रखें
लड्डू गोपाल की सेवा करें
जिन महिलाओं की संतान गर्भ में ही समाप्त हो जाती है वं मंगलवार को इक्कीस पान के पते लाएं। उन पर सिंदूर से राम लिखें फिर उन्हें हनुमान मंदिर ले जाएं और लाल कपड़े मं बांध लें और या तो बहते पानी में प्रवाहित करें अथवा पीपल के वृक्ष में चढा दें। आपका काम पूर्ण होगा ।
पढ़ाई में सफलता के लिए
जेहि पर कृपा करहिं जन जानि।
कवि उर अजिर नचावहिं वानी॥मोरि सुधारहिं सो सब भांति।
जासु कृपा नहिं कृपा अघाति॥
इस मंत्र का यथाशक्ति जाप करें
मां सरस्वती की पूजा आराधना करें
नित्य प्रति गायत्री मंत्र का जाप करें मस्तिष्क तेज होता है
इसके अलावा भी अगर आपको किसी और विषय पर जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं आपको यह लेख कैसा लगा हमें अवश्य ही बताइएगा



2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंNice information
जवाब देंहटाएं